लखीमपुर खीरी: जिले के निघासन थाना क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिस की बदमाश तौकीर उर्फ मिर्ची से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश तौकीर उर्फ मिर्ची पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिर्ची को पकड़ने गई थी पुलिस
निघासन थाना क्षेत्र के पढुआ इलाके में मंगलवार की रात पुलिस शातिर बदमाश तौकीर उर्फ मिर्ची को पकड़ने के लिए गई हुई थी. इस दौरान जब पुलिस उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी कर थी तभी तौकीर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसमें पुलिस चौकी इंचार्ज समेत चार लोग छर्रे लगने से जख्मी हो गए. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश तौकीर उर्फ मिर्ची पैर में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश तौकीर के पास से पुलिस ने एक तमंचा, दो खाली कारतूस और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस बदमाश पर 10 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, बदमाश तौकीर उर्फ मिर्ची का नेटवर्क नेपाल से लेकर बहराइच तक फैला हुआ है.
इसे भी पढ़ें- पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक पर बोला हमला, घायल
मंगलवार रात स्वाट टीम ने तौकीर को निघासन इलाके में घेर लिया था. खुद को घिरा देख तौकीर उर्फ मिर्ची ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. अपने बचाव में पुलिस टीम को भी फायरिंग करनी पड़ी. इस मुठभेड़ में मिर्ची के पांव में गोली लग गई. बुधवार की सुबह जख्मी हालत में बदमाश मिर्ची को पहले निघासन के अस्पताल और फिर जिला अस्पताल भेजा गया है. यहां उसका इलाज जारी है.
-विजय ढुल, एसपी