ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, पहले भी हुआ था जानलेवा हमला

लखीमपुर खीरी में एसडीएम आवास से महज चंद कदमों की दूरी पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पंचायत चुनाव में भी युवक पर जानलेवा हमला किया गया था.

h
h
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 1:18 PM IST

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोमवार को एसडीएम आवास से महज चंद कदमों की दूरी पर एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

पूरा मामला मितौली में नवीन तहसील परिषद के पास का है. यहां क्षेत्र के ढकिया कुश्तौल निवासी उदन किसी काम से रोड की तरफ पैदल जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने पीछे से उदल को गोली मार दी. गोली लगने से उदन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक उदन पर बीते पंचायत चुनाव में भी जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की गई थी. फायरिंग के बाद उदन ने गांव छोड़कर मितौली नवीन तहसील परिषद के पीछे मकान बनाकर रह रहे थे. मृतक द्वारा मितौली कोतवाली में मामला भी दर्ज कराया गया था. सोमवार की सुबह उदन किसी काम से बाहर निकले थे. वह एसडीएम आवास से महज चंद कदमों की दूरी पर पहुंचे थे. इसी दौरान बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने उदन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.

मितौली सीओ सुबोध जयसवाल ने बताया कि एक उदन नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक ने पूर्व में अपने विरोधियों पर मुकदमें पंजीकृत कराए थे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई का जाएगी.

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोमवार को एसडीएम आवास से महज चंद कदमों की दूरी पर एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

पूरा मामला मितौली में नवीन तहसील परिषद के पास का है. यहां क्षेत्र के ढकिया कुश्तौल निवासी उदन किसी काम से रोड की तरफ पैदल जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने पीछे से उदल को गोली मार दी. गोली लगने से उदन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक उदन पर बीते पंचायत चुनाव में भी जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग की गई थी. फायरिंग के बाद उदन ने गांव छोड़कर मितौली नवीन तहसील परिषद के पीछे मकान बनाकर रह रहे थे. मृतक द्वारा मितौली कोतवाली में मामला भी दर्ज कराया गया था. सोमवार की सुबह उदन किसी काम से बाहर निकले थे. वह एसडीएम आवास से महज चंद कदमों की दूरी पर पहुंचे थे. इसी दौरान बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने उदन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.

मितौली सीओ सुबोध जयसवाल ने बताया कि एक उदन नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक ने पूर्व में अपने विरोधियों पर मुकदमें पंजीकृत कराए थे. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई का जाएगी.

यह भी पढ़ें- बाइक सवार दो गो तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- शराबी बेटे ने मां की पिटाई कर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.