ETV Bharat / state

पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, जानें सनसनीखेज मर्डर की वजह - मोहम्मदी थाना प्राभारी

लखीमपुर खीरी में एक महिला ने शराब के नशे में धुत होकर घर आए पति से विवाद हो गया. विवाद के बाद महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या (Murder in Lakhimpur Kheri) कर फरार हो गई.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 7:32 AM IST

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक मोहम्मदी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

पूरा मामला मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव राजापुर बेनी का है. गांव निवासी रीतराम गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा था. घर पहुंचते ही रीतराम का अपनी पत्नी से सुनीता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट और गाली गलौच होने लगी. इस दौरान रीतराम का बेटा लखविंदर (18) अपनी मां के साथ मिलकर पिता को लाठी-डंडो से पीटने लगा. इस मारपीट में रीतराम खून से लथपथ होकर गिर पड़ा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रीतराम की मौत के बाद अनीता अपने बेटे लखविंदर व अन्य बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गई. हत्या की सूचना पाकर मोहम्मदी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मोहम्मदी थाना प्राभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतक के भांजे की तहरीर पर पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक मोहम्मदी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

पूरा मामला मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव राजापुर बेनी का है. गांव निवासी रीतराम गुरुवार की रात शराब के नशे में धुत होकर अपने घर पहुंचा था. घर पहुंचते ही रीतराम का अपनी पत्नी से सुनीता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट और गाली गलौच होने लगी. इस दौरान रीतराम का बेटा लखविंदर (18) अपनी मां के साथ मिलकर पिता को लाठी-डंडो से पीटने लगा. इस मारपीट में रीतराम खून से लथपथ होकर गिर पड़ा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रीतराम की मौत के बाद अनीता अपने बेटे लखविंदर व अन्य बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गई. हत्या की सूचना पाकर मोहम्मदी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मोहम्मदी थाना प्राभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में मृतक के भांजे की तहरीर पर पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- लूट और डकैती के वांछित बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- ट्रेंकुलाइज के बाद दो युवकों की जान लेने वाला आदमखोर बाघ पिंजरे में कैद, दिनभर चला ऑपरेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.