लखीमपुर खीरी: जिले में सोमवार को जिला प्रशासन ने गैगस्टर एक्ट के तहत माफिया और उसके बेटे के खिलाफ कार्रवाई की. जिला प्रशासन ने माफिया व कारोबारी की गलत तरीके से कमाई गई संपत्ति को जब्त कर लिया. इसमें छह मकान और दो फैक्ट्रियां शामिल हैं. कारोबारी की यह संपत्ति करोड़ों रुपये की है. जिले में कारोबारी व माफिया की संपत्ति कुर्क होने से कारोबारियों में हड़कंप मच गया.
जिला प्रशासन ने आज मैगलगंज स्थित नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों के मालिक मनीष गुप्ता उसके बेटे रितिक गुप्ता की करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया. यह संपत्ति 30 करोड़ 14 लाख 25 हजार 125 रुपये की है. मनीष गुप्ता जिले के एक बड़े कारोबारी और माफिया हैं. जब्त की गई संपत्ति में 6 मकान, 2 फैक्ट्री और 10 भूखंड (4.79 एकड़ भूमि) शामिल हैं. इसके अलावा एक फॉरच्यूनर गाड़ी, 8 ट्रक, 2 बाइक और एक पिकअप समेत 12 वाहन कुर्क किए गए.
पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि आरोपी मनीष गुप्ता का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. बड़ी पैरवी की वजह से वह अब तक बच रहा था. इस बार उसका आपराधिक इतिहास खंगाला गया और फिर कार्रवाई की गई. बता दें कि नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री का दो महीने पहले पुलिस अधीक्षक खीरी ने खुलासा किया था. इसके बाद कारोबारी मनीष गुप्ता की गिरफ्तारी करने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई को आगे बढ़ाया.
यह भी पढ़ें: जिस नौकरी के लिए पत्नी के जेवर तक बेचे, उसका नियुक्ति पत्र निकला फर्जी, जलकल विभाग के बाबू समेत पांच पर मुकदमा