लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में बाघों से होने वाली मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को फिर एक बाघ ने हमला (Tiger Attack) कर एक किसान की जान ले ली. बताया जा रहा है कि किसान गन्ने के खेत में चारा लेने गया था. बुधवार रात करीब नौ बजे किसान का शव गन्ने के खेत में क्षत विक्षत मिला है. डीएफओ नॉर्थ और दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन के प्रभागीय वनाधिकारी सौरीष सहाय ने बताया कि 38 वर्षीय एक युवक की मौत की खबर मिली है. घटना की छानबीन की जा रही है. इलाके में टीमों को लगाया गया है.
दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन में पड़ने वाले उत्तर निघासन रेंज के बैरिया के पास कठुआ गांव में 38 वर्षीय किसान सुकई बुधवार दोपहर जानवरों का चारा लेने खेत गए थे. वह देर शाम तक वापस नहीं लौटे. इस पर परिवार वालों को चिंता हुई. परिवार वालों ने सुकई की खोजबीन शुरू कर दी पर सुकई का कहीं अता पता नहीं चला.
देर रात करीब नौ बजे गांव वालों को सुकई का शव खेत में मिला. उस पर किसी जानवर के हमले के निशान थे. गांव वालों ने वहां पर बाघ के पंजे भी देखे. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघ ने सुकई पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. सूकई की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
डीएफओ दुधवा सौरीष सहाय ने बताया कि 38 वर्षीय युवक की बाघ के हमले में मौत की ख़बर मिली है. अभी जांच की जा रही है. टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. घटनास्थल जा रहा हूं.
ये भी पढ़ेंः गन्ने के खेत में गए किसान पर बाघ ने मारा झपट्टा, हमला होते देख भाई हो गया बेहोश
ये भी पढ़ेंः घास काटने गए युवक पर बाघ ने किया हमला, क्षत-विक्षत हालात में मिला शव