लखीमपुर खीरी : एक मुर्गे के कारण पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. गुस्साए पति ने पत्नी और बच्चों की पिटाई कर दी. मामला कोतवाली पुलिस तक पहुंच गया. पति खाने के लिए जिंदा मुर्गा घर लेकर आया था. वह पार्टी करना चाहता था. इस बीच पड़ोस की एक महिला पहुंच गई. रुपयों को लेकर उससे विवाद होने लगा. इस बीच मुर्गा फरार हो गया. मामला सिंगाही थाना इलाके का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आए दिन शराब पीकर झगड़ा करता है पति : सिंगाही थाना इलाके के लालापुर गांव में द्वारिका प्रसाद रहते हैं. उनकी बेटी लक्ष्मी की पहली शादी धौरहरा कोतवाली के सुजानपुर निवासी युवक के साथ हुई थी. दो बेटे भी हुए. इसके कुछ समय बाद उसके पति की मौत हो गई. इसके बाद लक्ष्मी की दूसरी शादी लालापुर के मुनेश से करा दी गई. मुनेश घरजमाई बनकर ससुराल में ही रहने लगा. लक्ष्मी के परिवार में उसके पति मुनेश के अलावा दो बेटे बेटे अजय, प्रेम सागर और पिता द्वारिका हैं. सोमवार को कोतवाली पुलिस को लक्ष्मी की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक मुनेश शराबी है. आए दिन वह शराब पीकर घर में झगड़ा करता रहता है.
पड़ोस की महिला रुपये मांगने पहुंची, इस बीच भागा मुर्गा : लक्ष्मी ने बताया कि रविवार को मुनेश घर आया तो वह खराब के नशे में थे. वह अपने साथ एक जिंदा मुर्गा भी लेकर आया था. वह पकाकर उसे खाना चाहता था. इस दौरान पड़ोस की एक महिला पहुंच गई. लक्ष्मी के अनुसार वह कच्ची शराब बनाकर बेचती है. वह मुनेश से शराब के पैसे मांगने लगी. महिला और मुनेश में शराब के पैसों को लेकर झगड़ा होने लगा. इसी बीच मुर्गा कहीं चला गया. कुछ देर महिला लौट गई. इसके बाद मुनेश मुर्गे की तलाश करने लगा. मुर्गा न मिलने पर वह आगबबूला हो गया. उसने मेरे साथ ही छोटे बच्चों को भी पीट दिया. आसपास के लोगों ने किसी तरह से उसे और उसके बच्चों को बचाया. सोमवार को लक्ष्मी ने सिंगाही कोतवाली में शिकायत की. कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें : ट्रेन को पलटाने के लिए रेलवे ट्रैक पर रखा पत्थर, टकराकर आगे बढ़ गई मूरी एक्सप्रेस