ETV Bharat / state

लखीमपुर में कोरोना वैक्सीन ड्राई रन आज, 300 हेल्थ वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:41 AM IST

यूपी के लखीमपुर खीरी में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू होगा. सीएमओ ने बताया कि इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वैक्सीन लगाने को लेकर स्टाफ नर्स को स्पेशलाइज विशेषज्ञों ने ट्रेनिंग दी है.

कोरोना वैक्सीन ड्राई रन की तैयारियां.
कोरोना वैक्सीन ड्राई रन की तैयारियां.

लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन मंगलवार से शुरू हो रहा है. पहले चरण में एसएसबी पुलिस समेत विभिन्न सरकारी गैरसरकारी विभागों के 300 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोल्ड चेन बनाने के लिए फ्रीजर से लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि जिले में 6 जगहों पर वैक्सीन लगाने के लिए स्टाफ की व्यवस्था की गई है.

कोरोना वैक्सीन ड्राई रन की तैयारियां.

पहले फेज में 12,446 लोगों को लगेगी वैक्सीन
सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि पहले फेज में जिले में 12,446 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने एक फुलप्रूफ व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बनाई है. मंगलवार को वैक्सीन का ड्राई रन मॉकड्रिल की तरह होगा. सीएमओ ने बताया कि इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके लिए 300 लोगों को चयनित किया गया है. यहां स्टाफ नर्स वैक्सीन लगाएंगी. इसके लिए आशा संगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री मदद के लिए रहेंगी.

जिले में 6 जगहों पर लगेगी वैक्सीन
कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने के लिए जिला मुख्यालय पर दो जगहों समेत 6 जगहों को चयनित किया गया है. इसमें जिला महिला अस्पताल और जिला पुरुष अस्पताल भी शामिल हैं. इसके अलावा बेहजम, नकहा, फरधान और पलिया में कोरोना वायरस का ड्राई रन किया जाएगा.

वैक्सिनेसन के लिए स्टाफ की हुई ट्रेनिंग
कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने के पहले ड्राई रन की तैयारी और पूरे इंतजाम मुकम्मल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कई चरणों में इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले कर्मचारियों पुलिसकर्मियों और वैक्सीन लगवाने वालों को भी प्रशिक्षण दिया गया है. वैक्सीन लगाने को लेकर स्टाफ नर्स को स्पेशलाइज विशेषज्ञों ने ट्रेनिंग दी है. इसके अलावा आशा संगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और होमगार्ड की वैक्सीनेशन के दौरान क्या भूमिका होगी इसको लेकर भी कई चरणों में सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सभी की ट्रेनिंग की है.

लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन मंगलवार से शुरू हो रहा है. पहले चरण में एसएसबी पुलिस समेत विभिन्न सरकारी गैरसरकारी विभागों के 300 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोल्ड चेन बनाने के लिए फ्रीजर से लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि जिले में 6 जगहों पर वैक्सीन लगाने के लिए स्टाफ की व्यवस्था की गई है.

कोरोना वैक्सीन ड्राई रन की तैयारियां.

पहले फेज में 12,446 लोगों को लगेगी वैक्सीन
सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि पहले फेज में जिले में 12,446 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने एक फुलप्रूफ व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बनाई है. मंगलवार को वैक्सीन का ड्राई रन मॉकड्रिल की तरह होगा. सीएमओ ने बताया कि इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके लिए 300 लोगों को चयनित किया गया है. यहां स्टाफ नर्स वैक्सीन लगाएंगी. इसके लिए आशा संगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री मदद के लिए रहेंगी.

जिले में 6 जगहों पर लगेगी वैक्सीन
कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने के लिए जिला मुख्यालय पर दो जगहों समेत 6 जगहों को चयनित किया गया है. इसमें जिला महिला अस्पताल और जिला पुरुष अस्पताल भी शामिल हैं. इसके अलावा बेहजम, नकहा, फरधान और पलिया में कोरोना वायरस का ड्राई रन किया जाएगा.

वैक्सिनेसन के लिए स्टाफ की हुई ट्रेनिंग
कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने के पहले ड्राई रन की तैयारी और पूरे इंतजाम मुकम्मल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कई चरणों में इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले कर्मचारियों पुलिसकर्मियों और वैक्सीन लगवाने वालों को भी प्रशिक्षण दिया गया है. वैक्सीन लगाने को लेकर स्टाफ नर्स को स्पेशलाइज विशेषज्ञों ने ट्रेनिंग दी है. इसके अलावा आशा संगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और होमगार्ड की वैक्सीनेशन के दौरान क्या भूमिका होगी इसको लेकर भी कई चरणों में सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सभी की ट्रेनिंग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.