लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन मंगलवार से शुरू हो रहा है. पहले चरण में एसएसबी पुलिस समेत विभिन्न सरकारी गैरसरकारी विभागों के 300 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोल्ड चेन बनाने के लिए फ्रीजर से लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि जिले में 6 जगहों पर वैक्सीन लगाने के लिए स्टाफ की व्यवस्था की गई है.
पहले फेज में 12,446 लोगों को लगेगी वैक्सीन
सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि पहले फेज में जिले में 12,446 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने एक फुलप्रूफ व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बनाई है. मंगलवार को वैक्सीन का ड्राई रन मॉकड्रिल की तरह होगा. सीएमओ ने बताया कि इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. इसके लिए 300 लोगों को चयनित किया गया है. यहां स्टाफ नर्स वैक्सीन लगाएंगी. इसके लिए आशा संगिनी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री मदद के लिए रहेंगी.
जिले में 6 जगहों पर लगेगी वैक्सीन
कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने के लिए जिला मुख्यालय पर दो जगहों समेत 6 जगहों को चयनित किया गया है. इसमें जिला महिला अस्पताल और जिला पुरुष अस्पताल भी शामिल हैं. इसके अलावा बेहजम, नकहा, फरधान और पलिया में कोरोना वायरस का ड्राई रन किया जाएगा.
वैक्सिनेसन के लिए स्टाफ की हुई ट्रेनिंग
कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने के पहले ड्राई रन की तैयारी और पूरे इंतजाम मुकम्मल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कई चरणों में इस प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले कर्मचारियों पुलिसकर्मियों और वैक्सीन लगवाने वालों को भी प्रशिक्षण दिया गया है. वैक्सीन लगाने को लेकर स्टाफ नर्स को स्पेशलाइज विशेषज्ञों ने ट्रेनिंग दी है. इसके अलावा आशा संगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और होमगार्ड की वैक्सीनेशन के दौरान क्या भूमिका होगी इसको लेकर भी कई चरणों में सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सभी की ट्रेनिंग की है.