लखीमपुर खीरीः पीलीभीत जिले के तमकुही राज तक 519 किलोमीटर NH-730 नेशनल हाईवे को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में ही हरी झंडी मिल गई थी. तब से वन विभाग की एनओसी न मिलने के चलते सड़क का निर्माण रुका हुआ था. इंडो-नेपाल बार्डर पर सामरिक महत्व के NH-730 के निर्माण की प्रतीक्षा जिले के लोग तीन वर्षों से कर रहे थे.
पढ़ेंः-लखीमपुर में दिखे कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपी, एसटीएफ जांच में जुटी
NH-730 को वन विभाग से एनओसी न मिलने का मुद्दा हमने लोकसभा में भी उठाया था. इसके बाद मंत्रालय में इस हाईवे की दिशा में जल्द काम हुआ. अब एनएच को परमिशन मिल गई है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.
-अजय कुमार मिश्र, सांसद