ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद, कांग्रेस जीतेगी यूपी की आठों सीटें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने लखीमपुर खीरी में गुरुवार को ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस 11 अप्रैल को होने वाले मतदान में यूपी की आठों सीटें जीतेगी.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 6:32 PM IST

लखीमपुर खीरी : यूपीए सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा है कि पहले चरण के दौरान यूपी में हो रहे सभी सीटों पर मतदान में कांग्रेस आठों सीटें जीतेगी. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए जितिन ने कहा कि कांग्रेस की 'न्याय' योजना देश की तस्वीर बदलने वाली योजना है.

धौरहरा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने कहा कि 11 अप्रैल को हो रहे मतदान में कांग्रेस आठों सीटों पर जीत कर आ रही है. जनता, बीजेपी की कथनी और करनी देख चुकी है. अब जनता बीजेपी के झांसे में आने वाली नहीं है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद

देश की तस्वीर बदल देगी न्याय योजना
ईटीवी भारत ने जब न्याय योजना के बारे में सवाल किया तो जितिन प्रसाद ने कहा कि न्याय योजना देश की तस्वीर बदलने वाली योजना है. यह देश-विदेश के बड़े अर्थशास्त्रियों ने मिलकर हिंदुस्तान की जनता की भलाई के लिए बनाई है. जितिन ने बीजेपी के पांच साल के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी पांच सालों में अपने ही कार्यक्रमों को पूरा नहीं कर पाई है, जिसका जोर-शोर से प्रचार किया गया था. बीजेपी अब जनता को फिर से झूठ के सहारे बहलाने की कोशिश में लगी है.

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
जितिन ने कहा कि जब कांग्रेस मनरेगा लाई तब भी विपक्षी कह रहे थे कि यह कैसी योजना है मगर हमनें गरीबों को 100 दिन का रोजगार दिया. कांग्रेस ने 2009 में किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की और उसे करके दिखाया. अब विपक्षी न्याय योजना पर ऐसे ही सवाल खड़े कर रहे हैं, मगर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की सोच इसे करके दिखाएगी. हमारी सरकार में हर गरीब को 72 हजार रुपए सालाना उसके खाते में मिलेगा.

बीजेपी पर साधा निशाना
पीएम मोदी की तरफ से कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र कहने के सवाल पर जितिन का कहना है कि क्या देश के दो करोड़ नौजवानों को रोजगार मिल गया? 15 लाख रुपए गरीबों के खाते में आ गए? क्या गांव की दशा सुधर सकी? जमीन पर बीजेपी कोई काम करके नहीं दिखा पाई.

बीजेपी को दी चुनौती

जितिन ने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि किसी गांव के बेरोजगार को रोजगार मिला हो तो मैं बीजेपी के किसी भी नेता के साथ गांव में चलने के लिए तैयार हूं, लेकिन बीजेपी ने पांच सालों में कोई काम नहीं कर पाई और सिर्फ जुमलेबाजी की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों, गरीबों और बेरोजगारों से वादाखिलाफी की है.

लखीमपुर खीरी : यूपीए सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा है कि पहले चरण के दौरान यूपी में हो रहे सभी सीटों पर मतदान में कांग्रेस आठों सीटें जीतेगी. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए जितिन ने कहा कि कांग्रेस की 'न्याय' योजना देश की तस्वीर बदलने वाली योजना है.

धौरहरा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने कहा कि 11 अप्रैल को हो रहे मतदान में कांग्रेस आठों सीटों पर जीत कर आ रही है. जनता, बीजेपी की कथनी और करनी देख चुकी है. अब जनता बीजेपी के झांसे में आने वाली नहीं है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद

देश की तस्वीर बदल देगी न्याय योजना
ईटीवी भारत ने जब न्याय योजना के बारे में सवाल किया तो जितिन प्रसाद ने कहा कि न्याय योजना देश की तस्वीर बदलने वाली योजना है. यह देश-विदेश के बड़े अर्थशास्त्रियों ने मिलकर हिंदुस्तान की जनता की भलाई के लिए बनाई है. जितिन ने बीजेपी के पांच साल के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी पांच सालों में अपने ही कार्यक्रमों को पूरा नहीं कर पाई है, जिसका जोर-शोर से प्रचार किया गया था. बीजेपी अब जनता को फिर से झूठ के सहारे बहलाने की कोशिश में लगी है.

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना
जितिन ने कहा कि जब कांग्रेस मनरेगा लाई तब भी विपक्षी कह रहे थे कि यह कैसी योजना है मगर हमनें गरीबों को 100 दिन का रोजगार दिया. कांग्रेस ने 2009 में किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की और उसे करके दिखाया. अब विपक्षी न्याय योजना पर ऐसे ही सवाल खड़े कर रहे हैं, मगर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की सोच इसे करके दिखाएगी. हमारी सरकार में हर गरीब को 72 हजार रुपए सालाना उसके खाते में मिलेगा.

बीजेपी पर साधा निशाना
पीएम मोदी की तरफ से कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र कहने के सवाल पर जितिन का कहना है कि क्या देश के दो करोड़ नौजवानों को रोजगार मिल गया? 15 लाख रुपए गरीबों के खाते में आ गए? क्या गांव की दशा सुधर सकी? जमीन पर बीजेपी कोई काम करके नहीं दिखा पाई.

बीजेपी को दी चुनौती

जितिन ने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि किसी गांव के बेरोजगार को रोजगार मिला हो तो मैं बीजेपी के किसी भी नेता के साथ गांव में चलने के लिए तैयार हूं, लेकिन बीजेपी ने पांच सालों में कोई काम नहीं कर पाई और सिर्फ जुमलेबाजी की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों, गरीबों और बेरोजगारों से वादाखिलाफी की है.

Intro:लखीमपुर– कांग्रेस नेता और यूपीए सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर रहे जितिन प्रसाद ने कहा है यूपी में हो रहे आठ सीटों पर मतदान में काँग्रेस आठों सीटें जीतकर आ रही। ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए जितिन ने कहा कांग्रेस की न्याय योजना देश की तस्वीर बदलने वाली योजना है।
धौरहरा लोकसभा सीट से काँग्रेस के प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने कहा कि आज हो रहे मतदान में कांग्रेसी आठों सीटों पर जीत कर आ रही है। जनता बीजेपी की कथनी करनी देख चुकी आजमा चुकी। अब जनता बीजेपी के झाँसे में आने वाली नहीं।


Body:ईटीवी भारत के न्याय योजना के सवाल पर जितिन प्रसाद ने कहा कि न्याय योजना देश की तस्वीर बदलने वाली योजना है। ये देश विदेश के बड़े अर्थशास्त्रियों ने मिलकर हिंदुस्तान की जनता की भलाई के लिए बनाई। जितिन ने बीजेपी के पाँच सालों के कामों पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी पाँच सालों ने अपने ही कामों और कार्यक्रमों को नहीं पूरा कर पाई। जिसका जोरशोर से प्रचार किया। अब जनता को फिर से झूठ के सहारे बहलाने की कोशिश में लगी है। जितिन ने कहा कि जब काँग्रेस मनरेगा लाई तब भी विपक्षी कह रहे थे कि ये कैसी योजना। पर हमने गरीबों को 100 दिन का रोजगार दिया। करके दिखाया। काँग्रेस ने 2009 में किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की कर के दिखाई। अब विपक्षी न्याय योजना पर ऐसे ही सवाल खड़े कर रहे। पर काँग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की सोंच इसे कर के दिखाएगी। हर गरीब को 72 हजार रुपए सालाना उसके खाते में मिलेगा।


Conclusion:पीएम मोदी के कांग्रेस के घोषणा पत्र को ढकोसला पत्र कहने के सवाल पर जितेन कहते हैं क्या देश के दो करोड़ नौजवानों को रोजगार मिल गया क्या?15 लाख रुपए गरीबों के खाते में आ गए? क्या गांव की दशा सुधर सकी? जमीन पर बीजेपी कोई काम करके नहीं दिखा पाई। जितिन ने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा किसी गांव के बेरोजगार को रोजगार मिला हो तो मैं बीजेपी के किसी भी नेता के साथ गांव में चलने के लिए तैयार हूँ। लेकिन बीजेपी ने पाँच सालों में कोई कर पाई। सिर्फ जुमलेबाजी की और किसानों गरीबों बेरोजगारों से वादाखिलाफी की।
वन टू वन जितिन प्रसाद
---------------
प्रशान्त पाण्डेय
9984152598
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.