लखीमपुर खीरी: सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक अरविंद गिरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजलि दी है. इसके बाद सीएम परिवार से मिले और बेटे को आशीर्वाद दिया. कहा कि वह पिता के बचे हुए कामों को आगे बढ़ाए.
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत विधायक के परिजनों से करीबन 15 मिनट मुलाकात कर शोक सांत्वना दी और कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है. सीएम ने उनके पुत्र से कहा कि पिता के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाएं. साथ ही परिवार के सभी सदस्यों का एक-एक कर परिचय लिया. इस दौरान स्व. विधायक की पत्नी सुधा गिरी, पुत्र अमन गिरी, पुत्री अंजली, मंजली, भाई जनार्दन गिरी, मधुसूदन गिरी, अजय (सफल्लु), धर्मेंद्र गिरी (मोंटी) सहित उनके परिवारीजन मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- शामली में कंकाल मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम
बताया जा रहा है कि इसके बाद करीब 11.55 बजे दिवंगत विधायक के आवास से सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला रवाना होकर करीब 12:07 बजे छोटीकाशी शिव मंदिर पहुंचा, जहां सीएम ने पूरे विधि विधान से मंदिर में भगवान शिव की आराधना की. उन्होंने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और बेल-पत्र चढ़ाए. सीएम ने पूजन अर्चन कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. इसके बाद करीब 12:17 बजे सीएम का काफिला हेलीपैड के लिए रवाना हुआ.