लखीमपुर खीरी: जिले में आशा बहुओं द्वारा निजी अस्पतालों में मरीजों को बहला फुसलाकर ले जाने की आ रही शिकायतों को लेकर के स्वास्थ्य विभाग बड़ी कार्रवाई करने के मूड में है. शिकायत पर मितौली कस्बे के बड़ागांव तिराहा स्थित सावित्री नर्सिंग होम में छापा डालने पहुंचे सीएचसी प्रभारी और उनकी टीम को 33 आशाएं मीटिंग करते हुए मिली थी.
आशा बहुएं अपने साथ मरीजों को भी लेकर गई थी. सीएचसी प्रभारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए आशाओं के निष्कासन की सिफारिश सीएमओ से की है. उन्होंने 33 आशाओं के निष्कासन की रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी है. सीएमओ को रिपोर्ट भेजे जाने से आशाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
क्या है पूरा मामला
- मितौली कस्बे के बड़ा गांव तिराहे पर अभी हाल ही में खुले सावित्री हॉस्पिटल पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारा.
- सीएचसी प्रभारी डॉ. एएन चौहान की अगुवाई में छापेमारी के दौरान सावित्री हॉस्पिटल में आशाएं बैठक करते हुए पाई गई.
- प्राइवेट हॉस्पिटल में स्वास्थ विभाग की टीम को देखते ही हड़कंप मच गया.
- टीम ने मौके की रिकॉर्डिंग कराते हुए आशाओं के नाम दर्ज किए कर लिए हैं.
- आशा बहुएं साथ में मरीजों को लेकर के भी आई थी, जिनकी जांच अस्पताल में कराई जा रही थी.
- सीएससी प्रभारी की माने तो कमीशन के चक्कर में आशाएं यहां पर आई हुई थी. प्रभारी ने जांच रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी है.