लखीमपुर खीरी: जिले का चौसठिया गांव हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चौसठिया गांव के ही दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इस गांव को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. यहां मजदूर नवी मुंबई से लौटकर खीरी आए थे और होम क्वारंटाइन थे.
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गांव को हॉटस्पॉट कर उसे सैनेटाइज कराया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीमों को डोर-टू-डोर जाकर गांव वालों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगाया गया है. गांव में कोरोना वायरस की रैंडम टेस्ट और बुखार या गम्भीर मरीजों की जरूरत पड़ने पर सैम्पलिंग कर रहे हैं.
होम क्वारंटाइन वाले घूमते मिलें तो इन नम्बरों पर करें कॉल
शैलेंद्र कुमार सिंह ने जिले के लोगों से यह अपील की है कि अगर उनके गांव में कोई बाहरी व्यक्ति आए हैं, जो दूसरे प्रदेशों में या दूसरे बड़े शहरों में रह रहा था. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस या जिला मुख्यालय पर बनाए गए कोविड-19 कंट्रोल रूम के नंबर पर जरूर दें.
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसी को घूमते हुए देखें तो तुरंत कोविड-19 कंट्रोल रूम के नंबर 9044 399 100, 8009 022 200, 05872-278100, 259985,252160 पर फोन कर जानकारी दें.
नियमों के उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जो प्रवासी मजदूर बाहर से आ रहे हैं. वह अपने घरों में रहें, जिससे कोविड-19 के तेजी से बढ़ते संक्रमण से बचा जा सके. ऐसा नहीं करने पर मजदूरों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है.