लखीमपुर खीरी: जनपद में धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश मे आया है. इसके बाद से कुछ हिंदू संगठन आक्रोश में आकर मौके पर पहुंचे. हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवा दिया. धर्म परिवर्तन का प्रयास कर रहे विशेष धर्म के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
- जनपद में पुलिस को कई जगहों से धर्म परिवर्तन कराने की सूचनाएं मिल रहीं थीं.
- सदर कोतवाली इलाके के ज्ञानपुर गांव में कुछ के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था.
- सूचना मिलने पर जागरण मंच के संयोजक विनोद गुप्ता अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और धर्म परिवर्तन का प्रयास करा रहे तीनों लोगों को घेर लिया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस मुख्य प्रचारक समेत तीन लोगों को पकड़कर सदर कोतवाली ले आई.
- इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
धर्म परिवर्तन के मामले में तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है ईसाई धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है.
विजय आनंद, सीओ सदर सीटी