लखीमपुर खीरी: जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह और उनके सहयोगियों पर महामारी फैलाने, सरकार के खिलाफ भीड़ को भड़काने और धारा 144 का उल्लंघन समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मैगलगंज कोतवाली में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राम कुमार तिवारी ने यह मुकदमा दर्ज कराया है.
सपा नेता अखिलेश यादव की फोटो लगा हाइवे पर लंगर खिला रहे थे. इस दौरान क्रांति कुमार सिंह ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर योगी और मोदी सरकार के खिलाफ बात करते हुए पोस्ट किए. इसी के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर जिला प्रशासन ने क्रांति कुमार सिंह का लंगर बंद करवा दिया और भाजपा मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर क्रांति कुमार सिंह पर गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हो गया है.
मैगलगंज कोतवाली में भाजपा मंडल अध्यक्ष राम कुमार तिवारी ने तहरीर देकर कहा है कि सपा नेता क्रांति कुमार सिंह और उनके साथी नेशनल हाईवे पर भीड़ को सरकार के खिलाफ भड़का रहे थे. सपा नेता ने धारा 144 का उल्लंघन भी किया. इस मामले में मैगलगंज पुलिस ने क्रांति कुमार सिंह और अन्य पर धारा 188, 169, 505/2आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.
समाजवादी पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह का कहना है कि वो तो कोरोना की आपदा की इस घड़ी में गरीबों की मदद कर रहे थे. बच्चों को फल, दूध और मजदूरों, भूखों को खाना खिला रहे थे. सपा नेता ने कहा कि उन पर कराया गया यह मुकदमा सरकार की हताशा, निराशा दिखाती है.