ETV Bharat / state

संपूर्णानगर चुनाव के बवाल पर बोले भाजपा जिलाध्यक्ष, अराजक तत्वों ने किया हंगामा - सम्पूर्णानगर चुनाव में फायरिंग

लखीमपुर खीरी में मंगलवार को खीरी पीलीभीत उपनिवेशन सहकारी संघ के को-ऑपरेटिव चुनाव में हंगामा हो गया. इस मामले में भाजाप जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि यह बवाल प्री प्लान्ड था. अराजक तत्वों ने हंगामा किया था. इसमें पार्टी के किसी नेता का हाथ नहीं है.

भाजपा जिलाध्यक्ष से बातचीत.
भाजपा जिलाध्यक्ष से बातचीत.
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 9:51 PM IST

लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि संपूर्णानगर में हुए बवाल और फायरिंग के पीछे उनके साथ के लोग नहीं बल्कि कुछ अराजक तत्व थे. भारतीय जनता पार्टी शांतिप्रिय पार्टी है. हम अपने प्रत्याशी का नामांकन कराने गए थे. नामांकन के पहले वहां पर प्री प्लान तरीके से अराजक तत्वों ने हमला किया और फायरिंग करने लगे. हमलावरों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

भाजपा जिलाध्यक्ष से बातचीत.

इसे भी पढ़ें : को-ऑपरेटिव चुनाव में फायरिंग का वीडियो वायरल, BJP नेता ने लगाया आरोप

क्या है मामला
खीरी-पीलीभीत उपनिवेशन सहकारी संघ के को-ऑपरेटिव चुनाव में मंगलवार को हंगामा हो गया. संघ पर ही कई राउंड फायरिंग हुई. इसमें एक युवक के हाथ में गोली लगने की बात भी कही जा रही है. चुनाव में 11 डेलीगेटों को वोटिंग करनी थी. एक तरफ भाजपा सांसद के रिश्तेदार और अन्य लोग थे तो दूसरी ओर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और भाजपा के कुछ विधायक और पदाधिकारी थे.

सांसद पक्ष से उनके रिश्तेदार वीरेंद्र शुक्ला के भतीजे धीरेंद्र शुक्ल अध्यक्ष के प्रत्याशी थे. वहीं, जिलाध्यक्ष और संगठन की तरफ से उमाशंकर मिश्रा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था. जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि चुनाव स्थल पर पहुंचते ही उपद्रव होने लगा. कहा कि वहां पहले से ही उपद्रवी तैयार थे. सुनील सिंह ने कहा कि विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी और लोकेंद्र प्रताप सिंह समेत सभी से लोगों ने अभद्रता शुरू कर दी.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव स्थल पर पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था नहीं थी. अराजकतत्वों ने इस बात का फायदा उठाया. वीरेंद्र शुक्ला पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता नहीं हैं. उनका इस चुनाव से कोई लेना देना नहीं है तो वह मतदन स्थल पर कैसे पहुंचे. सुनील सिंह ने इसमें विपक्षियों की साजिश को बताया है. फायरिंग के सिलसिले में तहरीर दी गई है. प्रशासन मामले में जांच कर पता लगा रही है कि हंगामा करने वाले में कौन शामिल थे.

लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि संपूर्णानगर में हुए बवाल और फायरिंग के पीछे उनके साथ के लोग नहीं बल्कि कुछ अराजक तत्व थे. भारतीय जनता पार्टी शांतिप्रिय पार्टी है. हम अपने प्रत्याशी का नामांकन कराने गए थे. नामांकन के पहले वहां पर प्री प्लान तरीके से अराजक तत्वों ने हमला किया और फायरिंग करने लगे. हमलावरों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

भाजपा जिलाध्यक्ष से बातचीत.

इसे भी पढ़ें : को-ऑपरेटिव चुनाव में फायरिंग का वीडियो वायरल, BJP नेता ने लगाया आरोप

क्या है मामला
खीरी-पीलीभीत उपनिवेशन सहकारी संघ के को-ऑपरेटिव चुनाव में मंगलवार को हंगामा हो गया. संघ पर ही कई राउंड फायरिंग हुई. इसमें एक युवक के हाथ में गोली लगने की बात भी कही जा रही है. चुनाव में 11 डेलीगेटों को वोटिंग करनी थी. एक तरफ भाजपा सांसद के रिश्तेदार और अन्य लोग थे तो दूसरी ओर भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह और भाजपा के कुछ विधायक और पदाधिकारी थे.

सांसद पक्ष से उनके रिश्तेदार वीरेंद्र शुक्ला के भतीजे धीरेंद्र शुक्ल अध्यक्ष के प्रत्याशी थे. वहीं, जिलाध्यक्ष और संगठन की तरफ से उमाशंकर मिश्रा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था. जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि चुनाव स्थल पर पहुंचते ही उपद्रव होने लगा. कहा कि वहां पहले से ही उपद्रवी तैयार थे. सुनील सिंह ने कहा कि विधायक श्रीनगर मंजू त्यागी और लोकेंद्र प्रताप सिंह समेत सभी से लोगों ने अभद्रता शुरू कर दी.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव स्थल पर पर्याप्त फोर्स की व्यवस्था नहीं थी. अराजकतत्वों ने इस बात का फायदा उठाया. वीरेंद्र शुक्ला पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता नहीं हैं. उनका इस चुनाव से कोई लेना देना नहीं है तो वह मतदन स्थल पर कैसे पहुंचे. सुनील सिंह ने इसमें विपक्षियों की साजिश को बताया है. फायरिंग के सिलसिले में तहरीर दी गई है. प्रशासन मामले में जांच कर पता लगा रही है कि हंगामा करने वाले में कौन शामिल थे.

Last Updated : Mar 13, 2021, 9:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.