ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व में टहलता दिखा भालू का जोड़ा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व में भालू का जोड़ा टहलते देखा गया. टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि भालू का जंगल में देखा जाना यह साबित करता है कि जंगल का वातावरण जीव-जंतुओं के लिए अच्छा है.

etv bharat
भालू का जोड़ा.
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Jan 1, 2020, 10:44 AM IST

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व टाइगर्स के लिए जाना जाता है. यहां 100 से ज्यादा बाघ मौजूद हैं. साल के जाते-जाते दुधवा टाइगर रिजर्व में सैलानियों को भालू के जोड़े का दीदार हो गया. भालू आराम से जंगल के रास्ते पर चल रहा था. भालुओं का यह जोड़ा दुधवा के जंगल में आराम से टहलते हुए आगे बढ़ रहा था, तभी प्रतीक कश्यप नाम के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने भालुओं का वीडियो बना लिया.

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने बनाया भालुओं का वीडियो.

प्रतीक कहते हैं कि मेरे लिए जंगल में भालू का देखना पहली बार नहीं था, लेकिन इस जोड़े को देखकर मजा आ गया. यह भालू का जोड़ा आराम से बड़े ही अनुशासनात्मक तरीके से जंगल में साथ-साथ चल रहा था. प्रतीक कहते हैं कि मैंने इसकी कई तस्वीरें भी उतारीं और भालुओं को चुपचाप देखता रहा.

दुधवा के फील्ट डायरेक्टर ने दी जानकारी
दुधवा टाइगर रिजर्व में भालू के दीदार पर दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि जंगल में यह सामान्य घटना है, लेकिन फ्लैगशिप स्पीशीज के रूप में दुधवा में टाइगर के संरक्षण और संवर्धन की बात होती है. बाघों के साथ कई और स्पीशीज का भी संरक्षण और संवर्धन जंगल में होता है और उन्हीं में से भालू भी हैं.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: सीओ को धमकी देने वाला दारोगा कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार

संजय कुमार कहते हैं कि भालूओं का जंगल में देखा जाना कोई नई बात नहीं है. इनकी साइटिंग रेयर जरूर होती है और यह कम ही दिखते हैं. दुधवा में भालुओं की अच्छी तादात है. भालू का जंगल में मिलना इस बात का भी द्योतक होता है कि जंगल की आबोहवा वन्य जीवों के लिए अच्छी है. भालू बरसात के दिनों में ज्यादा दिखाई देते हैं.

लखीमपुर खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व टाइगर्स के लिए जाना जाता है. यहां 100 से ज्यादा बाघ मौजूद हैं. साल के जाते-जाते दुधवा टाइगर रिजर्व में सैलानियों को भालू के जोड़े का दीदार हो गया. भालू आराम से जंगल के रास्ते पर चल रहा था. भालुओं का यह जोड़ा दुधवा के जंगल में आराम से टहलते हुए आगे बढ़ रहा था, तभी प्रतीक कश्यप नाम के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने भालुओं का वीडियो बना लिया.

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने बनाया भालुओं का वीडियो.

प्रतीक कहते हैं कि मेरे लिए जंगल में भालू का देखना पहली बार नहीं था, लेकिन इस जोड़े को देखकर मजा आ गया. यह भालू का जोड़ा आराम से बड़े ही अनुशासनात्मक तरीके से जंगल में साथ-साथ चल रहा था. प्रतीक कहते हैं कि मैंने इसकी कई तस्वीरें भी उतारीं और भालुओं को चुपचाप देखता रहा.

दुधवा के फील्ट डायरेक्टर ने दी जानकारी
दुधवा टाइगर रिजर्व में भालू के दीदार पर दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि जंगल में यह सामान्य घटना है, लेकिन फ्लैगशिप स्पीशीज के रूप में दुधवा में टाइगर के संरक्षण और संवर्धन की बात होती है. बाघों के साथ कई और स्पीशीज का भी संरक्षण और संवर्धन जंगल में होता है और उन्हीं में से भालू भी हैं.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: सीओ को धमकी देने वाला दारोगा कार चोरी के आरोप में गिरफ्तार

संजय कुमार कहते हैं कि भालूओं का जंगल में देखा जाना कोई नई बात नहीं है. इनकी साइटिंग रेयर जरूर होती है और यह कम ही दिखते हैं. दुधवा में भालुओं की अच्छी तादात है. भालू का जंगल में मिलना इस बात का भी द्योतक होता है कि जंगल की आबोहवा वन्य जीवों के लिए अच्छी है. भालू बरसात के दिनों में ज्यादा दिखाई देते हैं.

Intro:भालू के विजुअल wrap से इसी स्लग से गए हैं। प्लीज add
लखीमपुर- यूपी के प्रसिद्ध दुधवा टाइगर रिजर्व में यूँ तो बाघों के दीदार होते रहते पर साल के आखिरी दिन भालुओं के जोड़े ने सैलानियों को दीदार देकर नए साल का आगाज किया।
दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय कुमार कहते हैं कि भालू ओं का जंगल में देखना कोई नई बात नहीं पर इनके साइटिंग रेयर जरूर होती यह कम ही दिखते हैं। दुधवा में भालुओं की भी अच्छी तादात है। भालू का जँगल में मिलता इस बात का भी द्योतक होता की जंगल की आबोहवा वन्यजीवों के लिए अच्छी है। भालू बरसात के दिनों में ज्यादा दिखाई देते। सर्दियों में भालू का दीदार जरूर स्पेशल है।


Body:दुधवा टाइगर रिजर्व टाइगर्स के लिए जाना जाता है और मशहूर भी है यहां 100 से ज्यादा बाघ पाए जाते हैं। परिवार साल के जाते-जाते दुधवा टाइगर रिजर्व में सैलानियों को भालू के कैसे जोड़े के दीदार हो गए जो आराम से जंगल के रास्ते पर चल रहा था।
भालुओं का ये जोड़ा दुधवा के जंगल मे आराम से टहलते हुए मस्ती से आगे बढ़ रहा था। तभी प्रतीक कश्यप नाम के एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने भालुओं का वीडियो बना लिया।
प्रतीक कहते हैं कि मेरे लिए जंगल में भालू का देखना है पहली बार नहीं था पर इस जोड़े को देखकर मजा आ गया। यह भालू का जोड़ा आराम से बड़े ही डिसएप्ल एंड वे में जंगल में साथ साथ चल रहा था। प्रतीक कहते हैं कि मैंने इसकी कई तस्वीरें भी उतारी और फलों को चुपचाप गौर से देखता भी रहा।


Conclusion:साल के आखिर में दुधवा टाइगर रिजर्व में भालू के दीदार पर दुधवा के फील्ड डायरेक्टर कहते हैं कि जंगल में यह सामान्य घटना है। पर फ्लैगशिप स्पीशीज के रूप में दुधवा में टाइगर के संरक्षण और संवर्धन की बात होती है। बाघों के साथ कई और स्पेशीज का भी संरक्षण और संवर्धन जंगल में होता है और उन्हीं में से भालू भी हैं। तराई के जंगलों में भालू बड़े ही खूबसूरत होते हैं स्वस्थ होते हैं। जंगल में भालू का देखा जाना जंगल की आबोहवा को भी दर्शाता है कि जंगल में सब कुछ ओके है,आल इज वेल।
बाइट-संजय कुमार(फील्ड डायरेक्टर दुधवा)
पीटीसी-प्रशान्त पाण्डेय
----------------
9984152598
Last Updated : Jan 1, 2020, 10:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.