लखीमपुर खीरी: जनपद में शनिवार को दो पक्षों में जमीन पर कब्जा और गन्ना कटाई को लेकर विवाद हो गया. विवाद को सुझाने गए दारोगा और दो सिपाहियों को दबंगों ने पीट दिया और पिस्टल भी छीनकर धमकी देते हुए भाग. मामला गोलागोकर्णनाथ कोतवाली के मूढा सवारन गांव का है. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने दबंगों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
एसपी गणेश प्रसाद साहा के मुताबिक गोला कोतवाली क्षेत्र के मूढा सवारान गांव में रिंकी देवी और और उसकी सौतेली मां सुनीता के बीच खेत में लगे गन्ने की कटाई को लेकर विवाद हो गया. इन दोनों के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद काफी दिनों से चल रहा. रिंकी ने इस बात की शिकायत मूढ़ा पुलिस चौकी पर भी की. रिंकी की सौतेली मां समझौते के अनुसार खेत में लगाए हुए गन्ने की कटाई नहीं करने दे रही थी. जिस पर दोनों में विवाद हो गया.
एसपी ने बताया कि जब पुलिस चौकी में मौजूद दरोगा अरुण कुमार दो सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे तो सुनीता के पक्ष के संजय से कहासुनी हो गई. इसके बाद संजय और उसके साथियों ने दारोगा अरुण कुमार और दोनों सिपाहियों की जमकर पिटाई कर दी और पिस्टल भी छीन ली. इसके बाद संजय अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. इसी बीच पुलिस के साथ मारपीट और हाथापाई का वीडियो किसी शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दारोगा की पिटाई और पिस्टल गायब होने की सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. पुलिस ने पिस्टल की बरामदगी के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया है. गांव पुलिस छावनी में बदल गया है. विवाद के दौरान वीडियो बना रहे लोगों को भी दबंगो ने धमकी दी. जो वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है. हाथों में गन्ने और लाठी लिए दबंग पुलिस पर हमलावर होते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है. आसपास की पुलिस को भी गांव में भेजा गया है.
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि कि दो पक्षो में जमीन को लेकर विवाद की शिकायत पर पुलिस गई थी. दोनों पक्ष जमीन पर लगा गन्ना छीलना चाह रहे थे. पारिवारिक विवाद था. एक पक्ष के लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की. जिसमें दारोगा अरुण कुमार सिंह की सरकारी पिस्टल गायब है. पिस्टल को जल्दी ढूंढ निकाला जाएगा और कृत्य में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें:Farrukhabad News: दूल्हा पैसे नहीं गिन पाया तो दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार