ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी: वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरा अपने हुनर का रंग - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के मितौली ब्लाक के जमहौरा स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव मनाया. बच्चों ने अपने एनुअल फंक्शन में अपने हुनर का रंग बिखेरा.

etv bharat
स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव.
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 2:03 PM IST

लखीमपुर खीरी: यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों की दशा तेजी से बदल रही है. प्राइमरी स्कूल के बच्चे भी अब किसी कान्वेंट स्कूल के बच्चों से कम नहीं हैं. जिले में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जब रैम्प पर उतरे तो सभी ने उनका स्वागत किया. शहर से 30 किलोमीटर दूर जमहौरा स्कूल के बच्चों ने अपने एनुअल फंक्शन में अपने हुनर का रंग बिखेरा.

स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव.

वार्षिकोत्सव मनाया गया

मितौली ब्लाक के जमहौरा स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव मनाया. इस वार्षिकोत्सव में जब बच्चे मंच पर उतरे तो मंच रैम्प में बदल गया. छोटे-छोटे बच्चे अखबारों की कतरने पहने रैम्प पर उतरे तो लोगों ने तालियों ने उनका स्वागत किया. रैम्प से इन बच्चों ने स्वच्छ भारत का संदेश दिया. बच्चों ने प्रकृति संरक्षण का भी सन्देश लोगों को दिया. पेड़-पौधे लगाने और लोगों को नेचर कन्जर्वेशन के प्रति भी प्रेरित किया.

बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने बच्चों के हुनर को सराहा और कहा कि प्रतिभा सरकारी स्कूलों में भी है. बस जरूरत है उन्हें तराशने की. उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे गीली मिट्टी के समान होते हैं और शिक्षक अच्छे कुम्हार की तरह उन्हें गढ़ते हैं.

लखीमपुर खीरी: यूपी के सरकारी प्राइमरी स्कूलों की दशा तेजी से बदल रही है. प्राइमरी स्कूल के बच्चे भी अब किसी कान्वेंट स्कूल के बच्चों से कम नहीं हैं. जिले में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जब रैम्प पर उतरे तो सभी ने उनका स्वागत किया. शहर से 30 किलोमीटर दूर जमहौरा स्कूल के बच्चों ने अपने एनुअल फंक्शन में अपने हुनर का रंग बिखेरा.

स्कूल में मनाया गया वार्षिकोत्सव.

वार्षिकोत्सव मनाया गया

मितौली ब्लाक के जमहौरा स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव मनाया. इस वार्षिकोत्सव में जब बच्चे मंच पर उतरे तो मंच रैम्प में बदल गया. छोटे-छोटे बच्चे अखबारों की कतरने पहने रैम्प पर उतरे तो लोगों ने तालियों ने उनका स्वागत किया. रैम्प से इन बच्चों ने स्वच्छ भारत का संदेश दिया. बच्चों ने प्रकृति संरक्षण का भी सन्देश लोगों को दिया. पेड़-पौधे लगाने और लोगों को नेचर कन्जर्वेशन के प्रति भी प्रेरित किया.

बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने बच्चों के हुनर को सराहा और कहा कि प्रतिभा सरकारी स्कूलों में भी है. बस जरूरत है उन्हें तराशने की. उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे गीली मिट्टी के समान होते हैं और शिक्षक अच्छे कुम्हार की तरह उन्हें गढ़ते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.