ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरीः रोजा के बीच अलीशा ने खून देकर विजय की बचाई जान - अलीशा ने दिया खून

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में रोजा के बीच अलीशा ने खून देकर विजय की जान बचा ली. इस नफरत भरे माहौल में भी गंगा-जमुनी तहजीब के खीरी जिले से आई ये तस्वीर असली हिन्दुस्तान को दर्शाती है, जिसमें जरूरत पड़ने पर पड़ोसी ही पड़ोसी के काम आता है. अब अलीशा की हर तरफ प्रशंसा हो रही है.

blood donation
blood donation
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:35 PM IST

लखीमपुर खीरीः शहर के मिश्राना मोहल्ले के रहने वाले विजय कुमार रस्तोगी की हालत अचानक खराब हो गई. विजय को 'O' निगेटिव ब्लड की जरूरत थी. इस वक्त ब्लड बैंक में भी खून नहीं मिल रह. ब्लड बैंक में काम करने वाले सुशान्त सिंह को ये बात पता लगी तो उन्होंने भगत सिंह निस्वार्थ सेवा समिति चलाने वाले समाजसेवी जसपाल सिंह पाली से सम्पर्क किया.

रोजा खत्म होने पर अलीशा ने दिया खून
इन सबने मिलकर हिदायत नगर में रहने वाली अलीशा खान को खोज निकाला. अलीशा का ब्लड ग्रुप 'o' निगेटिव है. अलीशा से गम्भीर समस्या बताई गई तो अलीशा ने पहले तो रोजा का हवाला दिया फिर उसने इंसानियत के नाते खून देने पर हामी भर दी. अलीशा रोजा खत्म कर ब्लड बैंक आईं और ब्लड डोनेट कीं.

खून मिलने से हालत में सुधार
'o' निगेटिव ब्लड चढ़ने से मिश्राना मोहल्ला निवासी विजय की हालत में सुधार हो गया है. अलीशा के खून देने से एक बार फिर इंसानियत नफरतों पर भारी पड़ गई. अब अलीशा की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है. सोशल मीडिया पर अलीशा की तारीफ और गंगा-जमुनी तहजीब की जीत के श्लोगन लिखे जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि असली हिन्दुस्तान तस्वीर यही है.

लखीमपुर खीरीः शहर के मिश्राना मोहल्ले के रहने वाले विजय कुमार रस्तोगी की हालत अचानक खराब हो गई. विजय को 'O' निगेटिव ब्लड की जरूरत थी. इस वक्त ब्लड बैंक में भी खून नहीं मिल रह. ब्लड बैंक में काम करने वाले सुशान्त सिंह को ये बात पता लगी तो उन्होंने भगत सिंह निस्वार्थ सेवा समिति चलाने वाले समाजसेवी जसपाल सिंह पाली से सम्पर्क किया.

रोजा खत्म होने पर अलीशा ने दिया खून
इन सबने मिलकर हिदायत नगर में रहने वाली अलीशा खान को खोज निकाला. अलीशा का ब्लड ग्रुप 'o' निगेटिव है. अलीशा से गम्भीर समस्या बताई गई तो अलीशा ने पहले तो रोजा का हवाला दिया फिर उसने इंसानियत के नाते खून देने पर हामी भर दी. अलीशा रोजा खत्म कर ब्लड बैंक आईं और ब्लड डोनेट कीं.

खून मिलने से हालत में सुधार
'o' निगेटिव ब्लड चढ़ने से मिश्राना मोहल्ला निवासी विजय की हालत में सुधार हो गया है. अलीशा के खून देने से एक बार फिर इंसानियत नफरतों पर भारी पड़ गई. अब अलीशा की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है. सोशल मीडिया पर अलीशा की तारीफ और गंगा-जमुनी तहजीब की जीत के श्लोगन लिखे जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि असली हिन्दुस्तान तस्वीर यही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.