लखीमपुर खीरी: जिले में पीएम किसान निधि में घूस लेने के आरोप में कृषि विभाग में तैनात वरिष्ठ सहायक प्राविधिक (एडीओ) को सस्पेंड कर दिया गया. आरोपी रमियाबेहड़ ब्लाक की कृषि रक्षा इकाई पर तैनात था. आरोपी का एक वीडियो घूस लेते वायरल हुआ था. डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सहायक प्राविधिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. मामले को लेकर विभागीय जांच की जाएगी.
घूस लेते वीडियो वायरल
कृषि रक्षा इकाई में तैनात एडीओ पीतांबर सिंह का गुरुवार को घूस लेते हुए एक वीडियो डीएम को मिला था. आरोप है कि एडीओ ने पीएम किसान निधि में जमा हो रहे फार्मो में किसानों से डेढ़-डेढ़ सौ रुपए वसूले हैं. वीडियो सामने आने पर मामले का खुलासा हुआ. वायरस वीडियो में पीतांबर सिंह किसानों से डेढ़ सौ रूपर लेते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखते ही डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर को कार्रवाई के निर्देश दिए. डिप्टी डायरेक्टर के आदेश पर संयुक्त निदेशक कृषि ने एडीओ को सस्पेंड कर दिया. आरोपी के खिलाफ निघासन थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है. वहीं, मामले को लेकर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीतांबर सिंह का आचरण कर्मचारी नियमावली के विपरीत नजर आ रहा है, फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पीतांबर को निलंबित कर दिया गया है. मामले को लेकर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.