ETV Bharat / state

कोर्ट निकलते वक्त पत्रकारों से बोला टेरर फंडिंग का आरोपी, फोटो को दरवाजे पर लगा लेना काम आएगा - यूपी एटीएस

टेरर फंडिंग में पकड़े गए आरोपी सिराजुद्दीन और फहीम को एटीएस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया. वहीं कोर्ट से बाहर निकलते हुए आरोपी सिराजुद्दीन ने कहा कि ठीक से फोटो ले लो दरवाजे पर लगा लेना.

कोर्ट में पेश हुए आरोपी.
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 11:20 PM IST

लखीमपुर खीरी: टेरर फंडिंग में पकड़े गए आरोपी सिराजुद्दीन और उसके साथी फहीम को एटीएस ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया. वहीं कोर्ट से जाते वक्त आरोपी सिराजुद्दीन बोला मेरा फोटो ठीक से खींच लो दरवाजे पर लगा लेना काम आएगा.

कोर्ट में पेश हुए आरोपी.

एटीएस ने टेरर फंडिंग मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने आरोपियों की गिरफ्तारी बरेली से की है. एटीएस के सीईओ शैलेंद्र सिंह राठौर ने दोनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट लखीमपुर खीरी में पेश किया. इसके अलावा मुख्य आरोपी मुमताज कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

ये भी पढ़ें- बरेली: टेरर फंडिंग मामले में ATS ने गिरफ्तार किए दो आरोपी

दरअसल, सदाकत के नेपाल भाग जाने के बाद एटीएस की टीम लगातार उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई थी. बताया जा रहा है कि सदाकत के बाद सिराजुद्दीन ही टेरर फंडिंग का की अहम कड़ी था. इधर जब एटीएस ने शिकंजा कसा तो सदाकत नेपाल भाग गया. एटीएस ने सर्विलांस के जरिए सिराज को अरशद व उसकी बहन से फोन पर बात करते रडार पर ले लिया. इसी आधार पर एटीएस की टीम ने गुरुवार को सिराज और उसके साथी तक पहुंच सकी.

टेरर फंडिंग खुलासे के बाद से यूपी एटीएस लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. 10 अक्टूबर को एटीएस ने लखीमपुर खीरी के इंडो-नेपाल बॉर्डर से सलीम सलमानी, उमेद ए राज और संजय अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में बरेली के रहने वाले सिराजुद्दीन और फहीम को भी एटीएस ने रडार पर लेकर गिरफ्तार कर लिया.

लखीमपुर खीरी: टेरर फंडिंग में पकड़े गए आरोपी सिराजुद्दीन और उसके साथी फहीम को एटीएस ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया. वहीं कोर्ट से जाते वक्त आरोपी सिराजुद्दीन बोला मेरा फोटो ठीक से खींच लो दरवाजे पर लगा लेना काम आएगा.

कोर्ट में पेश हुए आरोपी.

एटीएस ने टेरर फंडिंग मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस ने आरोपियों की गिरफ्तारी बरेली से की है. एटीएस के सीईओ शैलेंद्र सिंह राठौर ने दोनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट लखीमपुर खीरी में पेश किया. इसके अलावा मुख्य आरोपी मुमताज कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

ये भी पढ़ें- बरेली: टेरर फंडिंग मामले में ATS ने गिरफ्तार किए दो आरोपी

दरअसल, सदाकत के नेपाल भाग जाने के बाद एटीएस की टीम लगातार उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई थी. बताया जा रहा है कि सदाकत के बाद सिराजुद्दीन ही टेरर फंडिंग का की अहम कड़ी था. इधर जब एटीएस ने शिकंजा कसा तो सदाकत नेपाल भाग गया. एटीएस ने सर्विलांस के जरिए सिराज को अरशद व उसकी बहन से फोन पर बात करते रडार पर ले लिया. इसी आधार पर एटीएस की टीम ने गुरुवार को सिराज और उसके साथी तक पहुंच सकी.

टेरर फंडिंग खुलासे के बाद से यूपी एटीएस लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. 10 अक्टूबर को एटीएस ने लखीमपुर खीरी के इंडो-नेपाल बॉर्डर से सलीम सलमानी, उमेद ए राज और संजय अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. इसी कड़ी में बरेली के रहने वाले सिराजुद्दीन और फहीम को भी एटीएस ने रडार पर लेकर गिरफ्तार कर लिया.

Intro:लखीमपुर-टेरर फ़ंडिंग में पकड़े गए आरोपी सिराजुद्दीन और उसके साथी फहीम को को एटीएस ने गिरफ्तार कर आज सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से जाते वक्त आरोपी सिराजुद्दीन बोला मेरा फोटो ठीक से खींच लो। घर मे लगा लेना काम आएगा।
एटीएस ने टेरर फ़ंडिंग मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा कि एटीएस ने सिराज की गिरफ्तारी दिल्ली से की है। पर एटीएस ने गिरफ्तारी बरेली से दिखाई है। उसके एक साथी फहीम को भी एटीएस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है।


Body:एटीएस के सीईओ शैलेंद्र सिंह राठौर ने दल बल के साथ आज दोनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट खीरी में पेश किया इसके अलावा मुख्य आरोपी मुमताज को भी कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट से जेल ले जाते समय मीडिया के कैमरे के बीच टेरर फंडिंग के सरगना सिराजुद्दीन ने कहा कि मेरा फोटो ठीक से खींच लो काम आएगा घर पर लगा लेना। मुंह पर रुमाल रखे सिराजुद्दीन मीडिया के कैमरों से बचता हुआ एटीएस की घेराबंदी में जेल ले जाया गया।


Conclusion: इज्जत नगर के परतापुर चौधरी के रहने वाले सदाकत के नेपाल भाग जाने के बाद एटीएस की टीम लगातार उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई थी बताया जा रहा है कि सदाकत के बाद सिराजुद्दीन ही टेरर फंडिंग का की अहम कड़ी था इधर जब एटीएस ने शिकंजा कसा तो सदाकत नेपाल भाग गया है और सिराजुद्दीन दिल्ली भाग गया था। एटीएस ने सर्विलांस के जरिए सिराज को अरशद वह उसकी बहन से फोन पर बात करते रडार पर ले लिया। उसके जरिए एटीएस की टीम से गुरुवार को सिराज और उसके साथी तक पहुंच सकी।
बता दें कि इंडो नेपाल बॉर्डर से टेरर फंडिंग के खुलासे के बाद लगातार गिरफ्तारियां एटीएस कर रही है। 10 अक्टूबर को एटीएस ने खीरी के इंडो नेपाल बॉर्डर के तिकुनिया लागे से सलीम सलमानी उमेद ए राज और संजय अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। इसी कड़ी में बरेली के रहने वाले सिराजुद्दीन और फहीम को भी एटीएस ने रडार पर लेकर गिरफ्त में ले लिया है। इधर टेरर फ़ंडिंग में खीरी के तिकोनियाँ इलाके के रहने वाले मुमताज ने आज एटीएस को चकमा दे कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
-----------------
लखीमपुर खीरी
9984152598
पीटीसी
वीडियो में ही बोला है सुनकर काट लें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.