लखीमपुर खीरी: भाजपा के लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्रा ने कहा कि सत्ता से निकलने के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव की हालत जल से निकली उस मछली की तरह हो गई है जो तड़पती रहती है और इसीलिए ये सीएए का भ्रम आम जनता में फैला रहे हैं, जबकि यह कानून नागरिकता देने वाला है, न कि छीनने वाला है.
2025 तक देश को 5 हजार करोड़ की अर्थव्यवस्था में शामिल करना है
लखीमपुर में सीएए के समर्थन में भाजपा के एक कार्यक्रम में आए सांसद अजय मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. विपक्ष के तंज महंगाई, बेरोजगारी और उद्योग चौपट होने से बचने के लिए मोदी सरकार सीएए का शिगूफा छेड़ रही पर सांसद बोले कि विपक्ष के पास कुछ शेष नहीं बचा है. पूरी दुनिया में मंदी का दौर है और उसी मंदी में भी हम अपने व्यापक ढांचे के कारण अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूती से बनाए रखा है. हमारी सरकार रुपये के मूल्य को छह साल से लगातार लगभग स्थिर बनाए हुए हैं. हमारा विदेशी मुद्रा भंडार साढ़े चार अरब डालर से ज्यादा हो चुका है, जो रिकॉर्ड स्तर पर है. देश में जरूरत की किसी भी चीज की कमी नहीं है और न ही कोई समस्या है. आर्थिक रूप से नई-नई योजनाएं लाकर, चाहे वह बैंकों को जोड़ने का काम हो, हमारी प्रतिबद्धता 2025 तक अपने देश को पांच हजार करोड़ की अर्थव्यवस्था में शामिल करने का है.
विरोधी नेता राहुल और अखिलेश की तरह होंगे तो बिना पढ़े स्टेटमेंट देते रहेंगे
राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सांसद अजय मिश्रा ने कहा कि विरोधी दल के नेता जब राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे होंगे, तो बिना पढ़े ही स्टेटमेंट देते रहेंगे. रिजर्व बैंक का अपना अलग सिस्टम है. सरकार का रिजर्व बैंक में कुछ हिस्सा होता है. शेयर की समीक्षा हर साल होती है, उसी शेयर में से सरकार अपना हिस्सा लेती है.
बिना सत्ता मिले ये नेता जल से निकली मछली की तरह तड़प रहे हैं
राहुल गांधी के मोदी सरकार पर आम आदमी के बजट को टुकड़े-टुकड़े करने के बयान वाले सवाल पर सांसद अजय मिश्रा राहुल और अखिलेश का नाम लिए बगैर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस देश के एक प्रतिशत से कम वे लोग हैं, जो सत्ता से निकलकर जल से निकली उस मछली की तरह तड़प रहे और देश का वातावरण खराब कर रहे हैं. देश में अराजकता फैले इसलिए ऐसे बयान दे रहे, ताकि देश की विकास की रफ्तार बाधित हो जाए.
अगर सुप्रीम कोर्ट का आदेश होगा, तो हमारी पार्टी इसे लागू करेगी
एनआरसी पर केंद्र में भाजपा के सहयोगी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी के सवाल पर कहा कि अभी एनआरसी लागू ही नहीं हुआ है. एनआरसी और सीएए दोनों अलग-अलग चीजें हैं. असम में भी हमने नहीं लागू किया है. सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एनआरसी लागू होगी. हर देश की प्रतिबद्धता होती है कि हम अपने नागरिकता कानून के माध्यम से दूसरे देश से आने वाले घुसपैठियों को बाहर करें. अगर सुप्रीम कोर्ट का आदेश होगा, तो हमारी पार्टी जरूर इसे लागू करेगी.
मुख्यमंत्री कमलनाथ पर लगाया CAA को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप
सरकार के सहयोगियों को कैसे समझाएंगे और विरोध कर रहे कई प्रदेशों को समझाने के सवाल पर सांसद अजय मिश्रा कहते हैं कि मुख्यमंत्री कमलनाथ भ्रम फैला रहे हैं. सीएए केंद्रीय कानून है और नागरिकता केंद्रीय सूची में आता है. इसे किसी प्रदेश को रोकने की क्षमता नहीं है. अगर केंद्र ने पास किया है और राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किया है, तो प्रत्येक प्रदेश को इसे लागू करना ही पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, सीएए पर बोले- सभी एकजुट रहें