ETV Bharat / state

कोरोना कहर: वन दारोगा समेत 8 की मौत - उत्तर प्रदेश खबर

लखीमपुर खीरी में पिछले 24 घंटे में वन दारोगा समेत 8 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. वहीं, 294 नए मामले सामने आए हैं.

लखीमपुर खीरी प्रशासन.
लखीमपुर खीरी प्रशासन.
author img

By

Published : May 12, 2021, 5:12 AM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना के मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में वन दारोगा समेत 8 लोगों की मौत हो गई. कोरोना का संक्रमण और नए मरीज मिलने की रफ्तार पर हालांकि ब्रेक लगा है. जिले में नए 294 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पर ग्रामीण इलाकों में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जोकि चिंता का विषय है. यहां टेस्टिंग भी कम हो रही. हालांकि डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में टेस्टिंग और ट्रीटमेंट लगातार किया जा रहा है.

'जिले में नहीं है आक्सीजन की कमी नहीं'
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. खीरी में 8.5 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर पहुंच गया है. जिसे अपलोड करा दिया गया है अब प्रशासन जिले के निजी अस्पतालों को जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा.

डीएम ने कहा है कि होम आइसोलेशन में जिन मरीजों की तबीयत खराब होती है और उन्हें अगर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो उन मरीजों के लिए उनके परिजन नजदीकी पीएचसी सीएचसी पर उनका रजिस्ट्रेशन करवा दें. जिससे डॉक्टर की सलाह के बाद ही उनको ऑक्सीजन का सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा. बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगी.

इसे भी पढे़ं- शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़, कोविड प्रोटोकॉल की जमकर उड़ी धज्जियां

लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना के मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में वन दारोगा समेत 8 लोगों की मौत हो गई. कोरोना का संक्रमण और नए मरीज मिलने की रफ्तार पर हालांकि ब्रेक लगा है. जिले में नए 294 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पर ग्रामीण इलाकों में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जोकि चिंता का विषय है. यहां टेस्टिंग भी कम हो रही. हालांकि डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में टेस्टिंग और ट्रीटमेंट लगातार किया जा रहा है.

'जिले में नहीं है आक्सीजन की कमी नहीं'
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा है कि जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. खीरी में 8.5 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन का टैंकर पहुंच गया है. जिसे अपलोड करा दिया गया है अब प्रशासन जिले के निजी अस्पतालों को जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगा.

डीएम ने कहा है कि होम आइसोलेशन में जिन मरीजों की तबीयत खराब होती है और उन्हें अगर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो उन मरीजों के लिए उनके परिजन नजदीकी पीएचसी सीएचसी पर उनका रजिस्ट्रेशन करवा दें. जिससे डॉक्टर की सलाह के बाद ही उनको ऑक्सीजन का सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा. बिना रजिस्ट्रेशन के किसी को भी होम आइसोलेशन में ऑक्सीजन नहीं मिल पाएगी.

इसे भी पढे़ं- शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़, कोविड प्रोटोकॉल की जमकर उड़ी धज्जियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.