लखीमपुर खीरी: जिले में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. बीजेपी सांसद के आईटी सेल प्रभारी समेत 8 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा जिले में दो शिक्षकों की भी सांस की तकलीफ के चलते मौत हुई है. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. खांसी जुकाम बुखार के मामले तेजी से बढ़ते चले जा रहे हैं. इन सब के बीच डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से टेस्टिंग कराने की अपील की है.
जिले में कोरोना का कहर
बीजेपी सांसद अजय मिश्र टैनी के आईटी सेल प्रभारी राकेश चौबे की कोरोना के चलते लखनऊ में मौत हो गई. उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उनको कोविड L2 जगसड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. तबियत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उनको लखनऊ ले गए, जहां उनकी मौत हो गई. राकेश अपने पीछे पत्नी और एक बच्ची को छोड़ गए हैं. राकेश चौबे की निधन से जिले में शोक की लहर है.
इसे भी पढें:ऑक्सीजन को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी मुहिम, बोकारो से खीरी पहुंचा टैंकर
दो शिक्षकों की भी मौत
पंचायत चुनाव के बाद लगातार शिक्षकों के मरने की खबरें सामने आ रही हैं. जिले में दो और शिक्षकों की सांस की समस्या के चलते मौत हो गई. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव त्रिपाठी ने दोनों शिक्षकों की मौत पर दुख व्यक्त किया है.