ETV Bharat / state

घर में गड़ा धन निकालने का लालच देकर दंपति से की 7 लाख की ठगी - तांत्रिक ने दंपती से की 7 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दंपती से घर में गड़े खजाने को निकालने को लेकर तांत्रिक ने 7 लाख रुपये की ठगी की. दंपती ने पुलिस में तहरीर दे दी है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

तांत्रिक ने दंपती से की 7 लाख की ठगी
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 4:39 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 6:56 PM IST

लखीमपुर खीरी: जिले में पुराने मकान में मरम्मत के दौरान एक तांत्रिक ने दंपती से 7 लाख रुपये की ठगी की. घर में काम कर रहे राजमिस्त्री का कहना था कि इस घर में खजाना गड़ा हुआ है. इस पर प्रभुदयाल ने राज मिस्त्री के कहने पर तांत्रिक को बुलाया. इस पर तांत्रिक ने खजाना निकालकर दिखाया लेकिन जब दंपतियों ने तांत्रिक के जाने के बाद खजाना निकाला तो उसमें नकली 10 गिलट के सिक्के और कुछ रुपये निकले. दंपती से तांत्रिक ने सात लाख रुपये की ठगी कर मौके से फरार हो गया. इस पर दपंतियों ने थाने में तहरीर दी. इसी के आधार पर एसपी ने थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

तांत्रिक ने दंपती से की 7 लाख की ठगी

महीनों से चल रही थी ठगी की योजना
पलियाकलां के इंद्रानगर निवासी प्रभुदयाल के मकान में मरम्मत का काम चल रहा था. काम के दौरान महीने भर पहले राजमिस्त्री ने घर में खजाना गड़े होने की बात कही. इस पर प्रभुदयाल ने तांत्रिक बुलाने को कहा. राजमिस्त्री ने उन्हें बताया कि उस तांत्रिक ने कई जगह जमीन से खजाना निकाला है. दंपती उसकी बातों में आ गए और तांत्रिक को घर पर बुलाया. तांत्रिक उन्हें अजमेर शरीफ, बाला जी, पुष्कर तीर्थ सहित कई स्थानों पर ले गया. तीन लाख रुपये अनुष्ठान के नाम पर ले लिए. धीरे-धीरे कर चार लाख रुपये और ले लिए. यह रकम दंपतियों ने जेवर गिरवी रखकर दिए.

तांत्रिक ने रुपये लेने के बाद गड़ा धन जमीन से निकालने की विधि शुरू की. तांत्रिक ने करीब 10 दिन पहले रात के अंधेरे में पूजा करने के बाद चार फिट गहरा गड्ढा खोदा, जिसमें मिट्टी का एक छोटा कलश दिखा. तांत्रिक ने कहा कि कुछ घंटों में खजाना निकलेगा. सुबह होने पर प्रभुदयाल ने कलश निकाला तो देखा कि उसमें गिलट के 10 सिक्के थे. उसी के नीचे लाल कपड़े की एक पोटली थी. उसे खोला तो उसमें में 50, 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट थे. यह देख दंपति के होश उड़ गए. इसके बाद दपंतियों ने राजमिस्त्री और दो मजदूरों से तांत्रिक को ढूंढने को कहा तो राजमिस्त्री ने उन्हें जान से मार देने की धमकी दी.

लखीमपुर खीरी: जिले में पुराने मकान में मरम्मत के दौरान एक तांत्रिक ने दंपती से 7 लाख रुपये की ठगी की. घर में काम कर रहे राजमिस्त्री का कहना था कि इस घर में खजाना गड़ा हुआ है. इस पर प्रभुदयाल ने राज मिस्त्री के कहने पर तांत्रिक को बुलाया. इस पर तांत्रिक ने खजाना निकालकर दिखाया लेकिन जब दंपतियों ने तांत्रिक के जाने के बाद खजाना निकाला तो उसमें नकली 10 गिलट के सिक्के और कुछ रुपये निकले. दंपती से तांत्रिक ने सात लाख रुपये की ठगी कर मौके से फरार हो गया. इस पर दपंतियों ने थाने में तहरीर दी. इसी के आधार पर एसपी ने थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

तांत्रिक ने दंपती से की 7 लाख की ठगी

महीनों से चल रही थी ठगी की योजना
पलियाकलां के इंद्रानगर निवासी प्रभुदयाल के मकान में मरम्मत का काम चल रहा था. काम के दौरान महीने भर पहले राजमिस्त्री ने घर में खजाना गड़े होने की बात कही. इस पर प्रभुदयाल ने तांत्रिक बुलाने को कहा. राजमिस्त्री ने उन्हें बताया कि उस तांत्रिक ने कई जगह जमीन से खजाना निकाला है. दंपती उसकी बातों में आ गए और तांत्रिक को घर पर बुलाया. तांत्रिक उन्हें अजमेर शरीफ, बाला जी, पुष्कर तीर्थ सहित कई स्थानों पर ले गया. तीन लाख रुपये अनुष्ठान के नाम पर ले लिए. धीरे-धीरे कर चार लाख रुपये और ले लिए. यह रकम दंपतियों ने जेवर गिरवी रखकर दिए.

तांत्रिक ने रुपये लेने के बाद गड़ा धन जमीन से निकालने की विधि शुरू की. तांत्रिक ने करीब 10 दिन पहले रात के अंधेरे में पूजा करने के बाद चार फिट गहरा गड्ढा खोदा, जिसमें मिट्टी का एक छोटा कलश दिखा. तांत्रिक ने कहा कि कुछ घंटों में खजाना निकलेगा. सुबह होने पर प्रभुदयाल ने कलश निकाला तो देखा कि उसमें गिलट के 10 सिक्के थे. उसी के नीचे लाल कपड़े की एक पोटली थी. उसे खोला तो उसमें में 50, 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट थे. यह देख दंपति के होश उड़ गए. इसके बाद दपंतियों ने राजमिस्त्री और दो मजदूरों से तांत्रिक को ढूंढने को कहा तो राजमिस्त्री ने उन्हें जान से मार देने की धमकी दी.

Intro:लखीमपुर खीरी। पुराने मकान में मरम्मत के वक्त राजमिस्त्री के कहने पर खजाना निकलवाने का लालच एक दंपती को महंगा पड़ गया। पलियाकलां के इंदिरानगर स्थित प्रभुदयाल के मकान में मिस्त्री के कहने पर बुलाए गए कथित तांत्रिक ने अंधेरा करवाकर पहले गड्ढे में कलश छुपा दिया और फिर खजाना बताकर निकालकर दिखाया। तब सात लाख रुपये एेंठ चुका यह कथित तांत्रिक मौके से यह कहकर रफूचक्कर हो गया कि उसके जाने के बाद ही कलश निकालें, जब निकाला तो उसमें गिलट के सिक्के और बच्चे के खेलने वाले नकली नोट मिले। एसपी ने थाना पुलिस को को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

बाइट - प्रभु दयाल पीड़ित
बाईट- पीड़ितBody:पलिया के इंद्रानगर निवासी प्रभुदयाल ने बताया कि उनके मकान में मरम्मत का काम चल रहा है। महीने भर पहले राजमिस्त्री ने घर में खजाना गड़े होने की बात कहकर उसे निबुआबोझ के तांत्रिक बुलाने को कहा। राजमिस्त्री ने उन्हें बताया कि उस तांत्रिक ने कई जगह जमीन से खजाना निकाला है। दंपती उसकी बातों में आ गए और तांत्रिक को घर पर बुलाया। तांत्रिक उन्हें अजमेर शरीफ, बाला जी, पुष्कर तीर्थ सहित कई स्थानों पर ले गया। तीन लाख रुपये अनुष्ठान के नाम पर ले लिए। धीरे-धीरे कर चार लाख रुपये और ले लिए। यह रकम उन्होंने जेवर गिरवी रखकर और इधर-उधर से इंतजाम करके दिए।
रुपये लेने के बाद गड़ा धन जमीन से निकालने की विधि शुरू की। करीब 10 दिन पहले रात के अंधेरे में पूजा आदि के बाद चार फिट गहरा गड्ढा खोदा, जिसमें मिट्टी का एक छोटा कलश दिखा। तांत्रिक ने कहा कि कुछ घंटों में खजाना निकलेगा। सुबह होने पर प्रभुदयाल ने कलश निकाला तो देखा कि उसमें गिलट के 10 सिक्के थे। उसी के नीचे लाल कपड़े की एक पोटली थी। उसे खोला तो उसमें में 50, 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट थे। यह देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तांत्रिक को बुलवाने वाले राजमिस्त्री और दो मजदूरों से तांत्रिक को ढूंढने को कहा तो उन्होंने झगड़ा करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। प्रभुदयाल ने बताया कि पलिया थाना जाकर पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को दंपती एसपी दफ्तर पहुंचे। एसपी को पूरी बात बताई। एसपी पूनम ने प्रभारी निरीक्षक को जांच कर रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

बाइट प्रभु दयाल पीड़ित
बाइट - पीड़ित की पत्नीConclusion:
Last Updated : Nov 16, 2019, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.