लखीमपुर खीरी: जिले में पुराने मकान में मरम्मत के दौरान एक तांत्रिक ने दंपती से 7 लाख रुपये की ठगी की. घर में काम कर रहे राजमिस्त्री का कहना था कि इस घर में खजाना गड़ा हुआ है. इस पर प्रभुदयाल ने राज मिस्त्री के कहने पर तांत्रिक को बुलाया. इस पर तांत्रिक ने खजाना निकालकर दिखाया लेकिन जब दंपतियों ने तांत्रिक के जाने के बाद खजाना निकाला तो उसमें नकली 10 गिलट के सिक्के और कुछ रुपये निकले. दंपती से तांत्रिक ने सात लाख रुपये की ठगी कर मौके से फरार हो गया. इस पर दपंतियों ने थाने में तहरीर दी. इसी के आधार पर एसपी ने थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
महीनों से चल रही थी ठगी की योजना
पलियाकलां के इंद्रानगर निवासी प्रभुदयाल के मकान में मरम्मत का काम चल रहा था. काम के दौरान महीने भर पहले राजमिस्त्री ने घर में खजाना गड़े होने की बात कही. इस पर प्रभुदयाल ने तांत्रिक बुलाने को कहा. राजमिस्त्री ने उन्हें बताया कि उस तांत्रिक ने कई जगह जमीन से खजाना निकाला है. दंपती उसकी बातों में आ गए और तांत्रिक को घर पर बुलाया. तांत्रिक उन्हें अजमेर शरीफ, बाला जी, पुष्कर तीर्थ सहित कई स्थानों पर ले गया. तीन लाख रुपये अनुष्ठान के नाम पर ले लिए. धीरे-धीरे कर चार लाख रुपये और ले लिए. यह रकम दंपतियों ने जेवर गिरवी रखकर दिए.
तांत्रिक ने रुपये लेने के बाद गड़ा धन जमीन से निकालने की विधि शुरू की. तांत्रिक ने करीब 10 दिन पहले रात के अंधेरे में पूजा करने के बाद चार फिट गहरा गड्ढा खोदा, जिसमें मिट्टी का एक छोटा कलश दिखा. तांत्रिक ने कहा कि कुछ घंटों में खजाना निकलेगा. सुबह होने पर प्रभुदयाल ने कलश निकाला तो देखा कि उसमें गिलट के 10 सिक्के थे. उसी के नीचे लाल कपड़े की एक पोटली थी. उसे खोला तो उसमें में 50, 100, 200 और 500 रुपये के नकली नोट थे. यह देख दंपति के होश उड़ गए. इसके बाद दपंतियों ने राजमिस्त्री और दो मजदूरों से तांत्रिक को ढूंढने को कहा तो राजमिस्त्री ने उन्हें जान से मार देने की धमकी दी.