लखीमपुर खीरी: जनपद में शुक्रवार आई तेज आंधी और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तेज बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ. साथ ही इस भयंकर तूफान के कारण 4 लोगों की मौत हो गई.
जनपद में रात तेज आंधी, पानी के कारण पेड़ गिरने, छप्पर उड़ने, टिन शेड गिरने से काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही 4 लोगों की मौत हो गई. फसलों को भी काफी हानि हुई है. सड़कों पर कई पेड़ों के गिरने से घंटों जाम की समस्या भी रही.
जनपद के थाना मैगलगंज की फत्तेपुर चौकी के ग्राम बेहड़ालाल निवासी मुंशी 65 व उनकी पत्नी अख्तरी 62 वर्ष की आंधी में पक्की दीवार गिरने से मौत हो गई. वहीं तहसील मोहम्मदी के ग्राम गुलहापुर थाना पसगवां निवासी तौले राम वर्ष 58 की पेड़ गिरने से मौत हो गई. इसके साथ ही जनपद तहसील के ग्राम गुडाखेड़ा निवासी अंटा लाल की सांप के काटने से मौके पर मौत हो गई. इन सभी मौतों की पुष्टि एडीएम एके सिंह ने की.