लखीमपुर खीरी: भाजपा का जिलाध्यक्ष 55 साल से ज्यादा उम्र का नहीं होना चाहिए. पार्टी ने जिला अध्यक्ष बनाने के लिए ये नई अर्हता लागू कर दी है. यूपी के सबसे बड़े जिले खीरी में बुधवार को जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए गए. पार्टी ने इसे चुनाव पर्व का नाम दिया है. सह चुनाव अधिकारी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है. जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रदेश कार्यालय को भेजा जाएगा.
बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के लिए 35 नामांकन पत्र हुए दाखिल
- बुधवार को जिले के भाजपा के कार्यालय पर काफी गहमागहमी बनी रही.
- जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए तमाम पदाधिकारी जोड़-तोड़ में लगे रहे.
- अलीगंज रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर गाड़ियों का मजमा लगा रहा और कार्यकर्ताओं का रेला भी देखने को मिला.
- चुनाव अधिकारी मुखलाल पाल और राजीव मिश्रा के सामने अटल कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
इसे भी पढ़ें- लखीमपुर: चार साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात, आरोपी गिरफ्तार
सह चुनाव अधिकारी राजीव मिश्रा ने कहा कि पार्टी चुनावों को पर्व के रूप में मना रही है. पहले मंडल अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है, अब जिलाध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. जिलाध्यक्ष बनने के लिए 2 साल सक्रिय सदस्य होना जरूरी है. साथ ही जिलाध्यक्ष की उम्र भी 55 साल तक की होनी चाहिए. 35 से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं. नामांकन पत्र 22 नवम्बर तक प्रदेश कार्यालय भेजने दिए जाएगें और 30 नवम्बर तक जिलाध्यक्ष की घोषणा भी कर दी जाएगी.
भाजपा ने पिछले छह सालों की सरकार में इतने बड़े-बड़े काम कर दिए कि लोगों का रुझान भाजपा की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. 35 से ज्यादा नामांकन हो चुके हैं और यह शायद इतिहास में पहली बार है कि इतनी बड़ी तादाद में नामांकन हुए हैं.
-लोकेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक, भाजपा