ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पहुंचे 2000 नेपाली मजदूर, एंट्री नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन - भारत में नेपाली मजदूर

इंडो-नेपाल बॉर्डर के पलिया कोतवाली कस्बे में करीब 2000 नेपाली मजदूर लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए हैं. ये सभी मजदूर नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

एंट्री नहीं मिलने पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन
एंट्री नहीं मिलने पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : May 20, 2020, 5:58 PM IST

लखीमपुर खीरी: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर करीब 2000 नागरिक माजूद हैं. बॉर्डर पर अफरा-तफरी का माहौल है. नेपाल सरकार द्वारा प्रवेश न मिलने से परेशान और नाराज श्रमिकों ने जमकर नारेबाजी की.

नेपाली मजदूरों का प्रदर्शन.
जिला प्रशासन द्वारा नेपाल के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद नेपाल सरकार 500 नेपाली नागरिकों को प्रवेश करने की अनुमति दी. जिसके बाद 15 बसों के माध्यम से इन्हें नेपाल के लिए भेजा जाएगा. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लोग किसी तरह से बसों, ट्रकों और पैदल चलकर अपने घर की तरफ रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अजय कुमार लल्लू की जमानत के लिए कोर्ट पहुंची कांग्रेस

वहीं भारत के पड़ोसी देश नेपाल के प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र और गुजरात से किसी तरीके से नेपाल बॉर्डर के तहसील पलिया पहुंचे. इन सभी को रोककर रखा गया था. वहीं आज यह लोग हजारों की संख्या में प्रदर्शन करने लगे. साथ ही नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी बुलंद की.

किसी तरह से इन मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत किया गया, लेकिन जब ये लोग नहीं माने तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उच्चाधिकारियों से बात होने के बाद नेपाल सरकार ने 500 लोगों को भेजने की बात कही है. इसके बदले नेपाल से 500 भारतीय भी भेजे आएंगे. जानकारी देते हुए सीओ राकेश नायक ने बताया कि करीब दो हजार नेपाली नागरिक आए हुए हैं. इन सभी को समझाया गया है कि आगे की कार्यवाही के बारे में निर्देश मिलने पर ही कुछ किया जाएगा.

लखीमपुर खीरी: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर करीब 2000 नागरिक माजूद हैं. बॉर्डर पर अफरा-तफरी का माहौल है. नेपाल सरकार द्वारा प्रवेश न मिलने से परेशान और नाराज श्रमिकों ने जमकर नारेबाजी की.

नेपाली मजदूरों का प्रदर्शन.
जिला प्रशासन द्वारा नेपाल के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद नेपाल सरकार 500 नेपाली नागरिकों को प्रवेश करने की अनुमति दी. जिसके बाद 15 बसों के माध्यम से इन्हें नेपाल के लिए भेजा जाएगा. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लोग किसी तरह से बसों, ट्रकों और पैदल चलकर अपने घर की तरफ रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अजय कुमार लल्लू की जमानत के लिए कोर्ट पहुंची कांग्रेस

वहीं भारत के पड़ोसी देश नेपाल के प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र और गुजरात से किसी तरीके से नेपाल बॉर्डर के तहसील पलिया पहुंचे. इन सभी को रोककर रखा गया था. वहीं आज यह लोग हजारों की संख्या में प्रदर्शन करने लगे. साथ ही नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी बुलंद की.

किसी तरह से इन मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत किया गया, लेकिन जब ये लोग नहीं माने तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उच्चाधिकारियों से बात होने के बाद नेपाल सरकार ने 500 लोगों को भेजने की बात कही है. इसके बदले नेपाल से 500 भारतीय भी भेजे आएंगे. जानकारी देते हुए सीओ राकेश नायक ने बताया कि करीब दो हजार नेपाली नागरिक आए हुए हैं. इन सभी को समझाया गया है कि आगे की कार्यवाही के बारे में निर्देश मिलने पर ही कुछ किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.