लखीमपुर खीरी: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर करीब 2000 नागरिक माजूद हैं. बॉर्डर पर अफरा-तफरी का माहौल है. नेपाल सरकार द्वारा प्रवेश न मिलने से परेशान और नाराज श्रमिकों ने जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें- अजय कुमार लल्लू की जमानत के लिए कोर्ट पहुंची कांग्रेस
वहीं भारत के पड़ोसी देश नेपाल के प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र और गुजरात से किसी तरीके से नेपाल बॉर्डर के तहसील पलिया पहुंचे. इन सभी को रोककर रखा गया था. वहीं आज यह लोग हजारों की संख्या में प्रदर्शन करने लगे. साथ ही नेपाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी बुलंद की.
किसी तरह से इन मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत किया गया, लेकिन जब ये लोग नहीं माने तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. साथ ही पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उच्चाधिकारियों से बात होने के बाद नेपाल सरकार ने 500 लोगों को भेजने की बात कही है. इसके बदले नेपाल से 500 भारतीय भी भेजे आएंगे. जानकारी देते हुए सीओ राकेश नायक ने बताया कि करीब दो हजार नेपाली नागरिक आए हुए हैं. इन सभी को समझाया गया है कि आगे की कार्यवाही के बारे में निर्देश मिलने पर ही कुछ किया जाएगा.