लखीमपुर खीरी: जिले के एक स्कूल में 12वी के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. फीस न जमा करने के चलते छात्र को स्कूल के प्रबंधक ने छात्र को लोहे की पाइप से जमकर पीटा है. वहीं बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.
फीस न जमा करने पर छात्र की लोहे की पाइप से पिटाई
- मामला लखीमपुर खीरी पलिया कोतवाली के गुरुकुल एकेडमी स्कूल का है.
- सूर्य प्रताप नाम का 12वीं का छात्र था.
- पूरी फीस न जमा करने के चलते स्कूल के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने छात्र को लोहे के पाइप से जमकर पीटा.
- वहीं मार खाने के बाद छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है.
परिजनों ने लगाया प्रबंधक पर आरोप
- छात्र के परिजनों का आरोप है कि 25 अक्टूबर को स्कूल में 40 हजार रुपये फीस जमा होनी थी.
- वहीं किसी कारणवश परिवार वाले 10 हजार रुपये जमा करवा पाए.
- रात में छात्र से स्कूल के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल ने बाकी के बचे फीस लाने के लिए कहा.
- छात्र सूर्य प्रताप ने घर दूर होने के कारण सुबह फीस मंगाने की बात कही.
- स्कूल के प्रबंधक आग बबूला हो गया और छात्र को लोहे के पाइप से जमकर पीटने लगा.
छात्र का पहले से चल रहा था दिमाग का इलाज
- छात्र का पहले से ही दिमाग में सिस्ट का इलाज चल रहा था.
- छात्र ने स्कूल प्रबंधक से कहा कि सिर पर मत मारना मत, लेकिन प्रबंधक ने नहीं सुना.
- प्रबंधक ने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी, जिससे बच्चा मौके पर बेहोश हो गया.
- बेहोशी की हालत में स्कूल के प्रबंधक छात्र के घर शाहजहांपुर जिले के तिलहर में छोड़ के चले आए.
इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात: छात्रा की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने प्रबंधक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
- छात्र के परिजनों ने छात्र का इलाज कराया.
- छात्र के होश आने पर छात्र ने घरवालों को पिटाई की बात बताई.
- इसके बाद छात्र के परिजन छात्र को पलिया कोतवाली में लाकर शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें तहरीर के आधार पर प्रबंधक के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 के तहत हत्या करने के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया है.