कुशीनगर: जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में छठ की अगली रात से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक डीजे पर देसी तमंचे के साथ डांस कर रहा है. डांस का वीडियो छठ के दौरान कोशी कार्यक्रम का बतया जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पटहेरवा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें एक युवक गोद में छोटे बच्चे को लेकर डीजे पर डांस करता नजर आ रहा है. छोटे बच्चे के हाथ में देशी कट्टा है. इसे युवक अपने हाथ में लेकर लहराता दिख रहा है. देशी असलहा लहराते युवक का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पट खूब वायरल हुआ. वायरल वीडियो छठ पूजा में कोशी भराई कार्यक्रम के बाद डीजे पर डांस का है. डांस के दौरान युवकों के बीच एक युवक ने देशी असलहा लहराया. वीडियो सामने आने पर पुलिस युवक की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
इसे भी पढ़े-मेरठ में दो हजार रुपए के लेनेदेन को लेकर फायरिंग, दोस्त ने ली लड़के की जान
इस मामले में थानाध्यक्ष पटहेरवा गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान ग्राम प्रधान के बेटे के तौर पर की जा रही है. युवक माधोपुर गांव का रहने वाला जितेंद्र कुमार है. पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है. गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि वीडियो कबका और कहां का है.
यह भी पढ़े-कानपुर में युवक को दी गई तालिबानी सजा, मारपीट के बाद मुंडवाया सिर