कुशीनगर : सरकार के भ्र्ष्टाचार मिटाने की लाख कोशिशों को जिम्मेदार पानी फेरने में कोई कसर नही छोड़ रहे, जिसका उदाहरण जिले के तमकुहीराज विकासखंड के बभनौली गांव में हुए मजदूरों को राहत देने वाली मनरेगा योजना में उजागर भ्रष्टाचार. जेल में बंद कैदी के नाम का मस्टरोल भरकर पैसा निकाने की बात एक जनसुचना द्वारा मांगी रिपोर्ट में सामने आई है.
आरोप है कि जिला कारागार देवरिया में बंद कैदी के नाम पर मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो के मास्टर रोल में फर्जी हाजिरी भरकर सरकारी धन का गबन किया गया है. इसका आरोप विकासखंड तमकुही राज के ग्राम पंचायत बरौली की तत्काल प्रधान सुरसती देवी, तत्कालीन सचिव सुनील कुमार सिंह और ग्राम रोजगार रविन्द्र नाथ मिश्रा पर लगा है.
इसे भी पढ़ें- मनरेगा घोटाले में कौन झूठ कौन सही, बीडीओ बोले- सिग्नेचर हमारे नहीं
इसका खुलाशा जेल अधीक्षक देवरिया ने भी करते हुए बताया कि उक्त अभियुक्त जेल में रहा है, जिसका कारागार अभिलेख रजिस्टर नं. 12 में दर्ज है. इसके अलावा तमाम लोगों का नाम भर फर्जी तरीके से लाखों रूपये का भुगतान कर लिया गया है, लेकिन विभाग जानते हुए भी कोई कार्रवाई नही कर रहा है. इस सम्बंध में शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर को साक्ष्य मिलने के बाद रजिस्टर्ड पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में खंड विकास अधिकारी तमकुहीराज गोपाल शर्मा से पुछा गया तो उन्होने कहा कि मामला संज्ञन में हैं. इसमें संलिप्त सभी सम्बंधितों से रिकवरी की जा रही है.