ETV Bharat / state

कुशीनगर : जेल में बंद कैदी के नाम से निकली मनरेगा की मजदूरी - मनरेगा में भ्रष्टाचार

कुशीनगर में मनरेगा योजना के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. यहां जेल में बंद कैदी के नाम का मस्टरोल में भरकर पैसा निकाल लिया गया. शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर को साक्ष्य मिलने के बाद रजिस्टर्ड पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है.

कागजात
कागजात
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 11:00 PM IST

कुशीनगर : सरकार के भ्र्ष्टाचार मिटाने की लाख कोशिशों को जिम्मेदार पानी फेरने में कोई कसर नही छोड़ रहे, जिसका उदाहरण जिले के तमकुहीराज विकासखंड के बभनौली गांव में हुए मजदूरों को राहत देने वाली मनरेगा योजना में उजागर भ्रष्टाचार. जेल में बंद कैदी के नाम का मस्टरोल भरकर पैसा निकाने की बात एक जनसुचना द्वारा मांगी रिपोर्ट में सामने आई है.

कागजात
कागजात

आरोप है कि जिला कारागार देवरिया में बंद कैदी के नाम पर मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो के मास्टर रोल में फर्जी हाजिरी भरकर सरकारी धन का गबन किया गया है. इसका आरोप विकासखंड तमकुही राज के ग्राम पंचायत बरौली की तत्काल प्रधान सुरसती देवी, तत्कालीन सचिव सुनील कुमार सिंह और ग्राम रोजगार रविन्द्र नाथ मिश्रा पर लगा है.

कागजात
कागजात
मामले में बभनौगी निवासी और वर्तमान में गोरखपुर रह रहे प्रदीप कुमार सिंह ने जन सूचना अधिकार नियम 2005 के तहत खंड विकास अधिकारी तमकुहीराज से सूचना मांगा था कि प्रद्युम्न का नाम फर्जी तरीके से मास्टर रोल भरकर एक सप्ताह का मजदूरी निकाल लिया गया, जबकि प्रद्युम्न पिछले पांच मई से नौ मई तक थाना पटहेरवा में जिला कारागार देवरिया में बंद था.
कागजात
कागजात

इसे भी पढ़ें- मनरेगा घोटाले में कौन झूठ कौन सही, बीडीओ बोले- सिग्नेचर हमारे नहीं

इसका खुलाशा जेल अधीक्षक देवरिया ने भी करते हुए बताया कि उक्त अभियुक्त जेल में रहा है, जिसका कारागार अभिलेख रजिस्टर नं. 12 में दर्ज है. इसके अलावा तमाम लोगों का नाम भर फर्जी तरीके से लाखों रूपये का भुगतान कर लिया गया है, लेकिन विभाग जानते हुए भी कोई कार्रवाई नही कर रहा है. इस सम्बंध में शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर को साक्ष्य मिलने के बाद रजिस्टर्ड पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में खंड विकास अधिकारी तमकुहीराज गोपाल शर्मा से पुछा गया तो उन्होने कहा कि मामला संज्ञन में हैं. इसमें संलिप्त सभी सम्बंधितों से रिकवरी की जा रही है.

कागजात
कागजात

कुशीनगर : सरकार के भ्र्ष्टाचार मिटाने की लाख कोशिशों को जिम्मेदार पानी फेरने में कोई कसर नही छोड़ रहे, जिसका उदाहरण जिले के तमकुहीराज विकासखंड के बभनौली गांव में हुए मजदूरों को राहत देने वाली मनरेगा योजना में उजागर भ्रष्टाचार. जेल में बंद कैदी के नाम का मस्टरोल भरकर पैसा निकाने की बात एक जनसुचना द्वारा मांगी रिपोर्ट में सामने आई है.

कागजात
कागजात

आरोप है कि जिला कारागार देवरिया में बंद कैदी के नाम पर मनरेगा के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यो के मास्टर रोल में फर्जी हाजिरी भरकर सरकारी धन का गबन किया गया है. इसका आरोप विकासखंड तमकुही राज के ग्राम पंचायत बरौली की तत्काल प्रधान सुरसती देवी, तत्कालीन सचिव सुनील कुमार सिंह और ग्राम रोजगार रविन्द्र नाथ मिश्रा पर लगा है.

कागजात
कागजात
मामले में बभनौगी निवासी और वर्तमान में गोरखपुर रह रहे प्रदीप कुमार सिंह ने जन सूचना अधिकार नियम 2005 के तहत खंड विकास अधिकारी तमकुहीराज से सूचना मांगा था कि प्रद्युम्न का नाम फर्जी तरीके से मास्टर रोल भरकर एक सप्ताह का मजदूरी निकाल लिया गया, जबकि प्रद्युम्न पिछले पांच मई से नौ मई तक थाना पटहेरवा में जिला कारागार देवरिया में बंद था.
कागजात
कागजात

इसे भी पढ़ें- मनरेगा घोटाले में कौन झूठ कौन सही, बीडीओ बोले- सिग्नेचर हमारे नहीं

इसका खुलाशा जेल अधीक्षक देवरिया ने भी करते हुए बताया कि उक्त अभियुक्त जेल में रहा है, जिसका कारागार अभिलेख रजिस्टर नं. 12 में दर्ज है. इसके अलावा तमाम लोगों का नाम भर फर्जी तरीके से लाखों रूपये का भुगतान कर लिया गया है, लेकिन विभाग जानते हुए भी कोई कार्रवाई नही कर रहा है. इस सम्बंध में शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी कुशीनगर को साक्ष्य मिलने के बाद रजिस्टर्ड पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में खंड विकास अधिकारी तमकुहीराज गोपाल शर्मा से पुछा गया तो उन्होने कहा कि मामला संज्ञन में हैं. इसमें संलिप्त सभी सम्बंधितों से रिकवरी की जा रही है.

कागजात
कागजात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.