ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से चाचा की मौत, भतीजे समेत दो झुलसे

यूपी के कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो युवक झुलस गए. खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर निवासी तीन लोग मछली पकड़ने गए थे, तब यह हादसा हुआ.

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 10:38 PM IST

कुशीनगर समाचार.
कुशीनगर समाचार.

कुशीनगर: जिले में गुरुवार को मछली पकड़ने गए चाचा-भतीजे सहित तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. आकाशीय बिजली गिरने से चाचा की मौके पर मौत हो गई, जबकि भतीजा और एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जानकारी के अनुसार खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर सुकरौली निवासी बदरी मल्लाह (50) अपने भतीजा विनय (14) और गांव के एक युवक करन (20) के साथ गुरुवार को नाव से नारायणी नदी में मछली पकड़ने गए थे. मछली पकड़ने के बाद नदी पार कर दियारा में खेती के कार्य से चले गए. इसी दौरान दोपहर में अचानक तेज बारिश होने लगी. तेज गर्जना के साथ बिजली कड़की और बदरी के ऊपर गिर पड़ी. बिजली की चपेट में आए बदरी मल्लाह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कुछ दूर मौजूद विनय भी बिजली के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि करन मामूली झुलसा है.

इसे भी पढ़ें-कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली ने छीनी बालक की जिंदगी, 2 घायल

घटना के तुरंत बाद घायल करन ने फोन से घरवालों को जानकारी दी. इसके बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नाव की मदद से बदरी के शव और झुलसे लोगों को नदी के इस पार लाया. ग्रामीणों ने तुरंत विनय को तुर्कहा सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जबकि करन ठीक बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदरी के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि बदरी के दो बेटे और एक बेटी है. बदरी की मौत से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कुशीनगर: जिले में गुरुवार को मछली पकड़ने गए चाचा-भतीजे सहित तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. आकाशीय बिजली गिरने से चाचा की मौके पर मौत हो गई, जबकि भतीजा और एक अन्य युवक गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

जानकारी के अनुसार खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम मदनपुर सुकरौली निवासी बदरी मल्लाह (50) अपने भतीजा विनय (14) और गांव के एक युवक करन (20) के साथ गुरुवार को नाव से नारायणी नदी में मछली पकड़ने गए थे. मछली पकड़ने के बाद नदी पार कर दियारा में खेती के कार्य से चले गए. इसी दौरान दोपहर में अचानक तेज बारिश होने लगी. तेज गर्जना के साथ बिजली कड़की और बदरी के ऊपर गिर पड़ी. बिजली की चपेट में आए बदरी मल्लाह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कुछ दूर मौजूद विनय भी बिजली के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि करन मामूली झुलसा है.

इसे भी पढ़ें-कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली ने छीनी बालक की जिंदगी, 2 घायल

घटना के तुरंत बाद घायल करन ने फोन से घरवालों को जानकारी दी. इसके बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने नाव की मदद से बदरी के शव और झुलसे लोगों को नदी के इस पार लाया. ग्रामीणों ने तुरंत विनय को तुर्कहा सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जबकि करन ठीक बताया जा रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदरी के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि बदरी के दो बेटे और एक बेटी है. बदरी की मौत से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.