कुशीनगर: जिले में बासी नदी के पुल पर एक ट्रक का स्टेरिंग फैल होने से खाई में गिर गया. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली हैं. बुद्धवार को एक ट्रक कानपुर से कच्चा माल लेकर बिहार की तरफ जा रहा था. तभी रास्ते में चढ़ाई की वजह से अचानक ट्रक का स्टेरिंग फेल हो गया.
कानपुर से लहसुन-प्याज से लोड एक ट्रक बिहार के नरकटियागंज जा रहा था. पडरौना कोतवाली स्थित बासी चौक के पास बासी नदी के पुल पर ट्रक का स्टेरिंग फेल हो गया. इससे अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में जा गिरा. वहीं, आनन-फानन में आकर ड्राइवर और कंडक्टर ने ट्रक से छलांग लगा दी. फिलहाल चालक-कंडक्टर दोनों ही सुरक्षित है.
सावधान: भारी पड़ सकती है विदेशी दूल्हों की तलाश, जालसाज कर सकते हैं कंगाल
ट्रक चालक श्रीकांत ने बताया कि वह कच्चा माल लेकर कानपुर से बिहार के नरकटियागंज जा रहे थे. रास्ते में बासी नदी के पुल पर चढ़ाई के दौरान अचानक स्टेरिंग फेल हो गया था. वहां मौजूद लोगों ने दोनों का तुरंत इलाज करवाया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक मालिक को सूचना देकर मामले की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप