ETV Bharat / state

कुशीनगर: नम आंखों से दी गई सिपाही धर्मबीर यादव को श्रद्धांजलि - Tribute paid to sipahi Dharamvir Yadav

कुशीनगर में पशु तस्करों की गाड़ी की चपेट में आने से बुधवार सुबह सिपाही धर्मबीर यादव की मौत हो गई, जिसके बाद मृतक के शव को पुलिस लाइन ले जाया गया. जहां आज पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने सिपाही धर्मबीर यादव को श्रद्धांजलि दी.

सिपाही धर्मबीर यादव.
सिपाही धर्मबीर यादव.
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 11:49 AM IST

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पशु तस्करों ने गाड़ी रोकने पर सिपाही धर्मबीर यादव को रौंद दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मृतक सिपाही का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद मृतक के शव को पुलिस लाइन ले जाया गया. जहां पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद एसपी ने मृतक को कंधा दिया और मृत सिपाही के परिजनों को ढाढस बधाया. उन्होंने संकट के इस घड़ी में हर कदम उनके परिवार के साथ होने का भरोसा दिलाया.

हादसे में मृत सिपाही धर्मबीर यादव संत कबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के निवासी थे. 2005 बैच के सिपाही थे. विभागीय प्रमोशन पाने के बाद हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे. हादसे की सूचना पर धर्मबीर के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने अफसरों के साथ शोक संतृप्त परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना जताई और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

एसपी बोले परिवार के बहादुर सदस्य को खोया
एसपी ने घटना को बेहद दुखद करार देते हुए कहा है दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हमने परिवार के बहादुर सदस्य को खो दिया है. मृत सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में मरणोपरांत सम्मान के लिए लाया गया। पुलिस लाइन में मृतक धर्मबीर यादव को श्रद्धांजलि दी गई.

इस घटना से पुलिस गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और पुलिस लाइन में मृतक के शव को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के साथ समस्त क्षेत्राधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण द्वारा शोक सलामी के बाद कंधा दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद सभी की आंखें नम रही.

चेकिंग के दौरान वाहन ने मारी थी टक्कर
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहा है. इसके तहत बुधवार को भोर में संयुक्त पुलिस टीम तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में जोकवा बाजार के पास फोरलेन पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। हेड कांस्टेबल धर्मबीर यादव भी इस टीम के सदस्य थे। जहां अज्ञात वाहन ने हेड कांस्टेबल धर्मबीर यादव को ठोकर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि कुशीनगर जिले में नए कप्तान के कमान संभालने के बाद सभी थानों की पुलिस एक्टिव हो गई है. तुर्कपट्टी, पटहेरवा, कसया, तरयासुजान थानों की पुलिस के साथ जिले की स्वॉट और सर्विलान्स टीम भी सक्रिय हो गई है. पुलिस टीम ने पशु तस्करों और अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. मगर पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं.

इसे भी पढे़ं- कुशीनगर में पशु तस्करों ने हेड कॉन्स्टेबल को रौंदा, अफसर बोले अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पशु तस्करों ने गाड़ी रोकने पर सिपाही धर्मबीर यादव को रौंद दिया था, जिसके बाद पुलिस ने मृतक सिपाही का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद मृतक के शव को पुलिस लाइन ले जाया गया. जहां पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद एसपी ने मृतक को कंधा दिया और मृत सिपाही के परिजनों को ढाढस बधाया. उन्होंने संकट के इस घड़ी में हर कदम उनके परिवार के साथ होने का भरोसा दिलाया.

हादसे में मृत सिपाही धर्मबीर यादव संत कबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के निवासी थे. 2005 बैच के सिपाही थे. विभागीय प्रमोशन पाने के बाद हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे. हादसे की सूचना पर धर्मबीर के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने अफसरों के साथ शोक संतृप्त परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना जताई और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

एसपी बोले परिवार के बहादुर सदस्य को खोया
एसपी ने घटना को बेहद दुखद करार देते हुए कहा है दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हमने परिवार के बहादुर सदस्य को खो दिया है. मृत सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में मरणोपरांत सम्मान के लिए लाया गया। पुलिस लाइन में मृतक धर्मबीर यादव को श्रद्धांजलि दी गई.

इस घटना से पुलिस गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और पुलिस लाइन में मृतक के शव को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के साथ समस्त क्षेत्राधिकारी तथा अन्य अधिकारीगण द्वारा शोक सलामी के बाद कंधा दिया गया। इस दौरान वहां मौजूद सभी की आंखें नम रही.

चेकिंग के दौरान वाहन ने मारी थी टक्कर
अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहा है. इसके तहत बुधवार को भोर में संयुक्त पुलिस टीम तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में जोकवा बाजार के पास फोरलेन पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। हेड कांस्टेबल धर्मबीर यादव भी इस टीम के सदस्य थे। जहां अज्ञात वाहन ने हेड कांस्टेबल धर्मबीर यादव को ठोकर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि कुशीनगर जिले में नए कप्तान के कमान संभालने के बाद सभी थानों की पुलिस एक्टिव हो गई है. तुर्कपट्टी, पटहेरवा, कसया, तरयासुजान थानों की पुलिस के साथ जिले की स्वॉट और सर्विलान्स टीम भी सक्रिय हो गई है. पुलिस टीम ने पशु तस्करों और अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. मगर पशु तस्करों के हौसले बुलंद हैं.

इसे भी पढे़ं- कुशीनगर में पशु तस्करों ने हेड कॉन्स्टेबल को रौंदा, अफसर बोले अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.