कुशीनगर : जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चौथे चरण में है, जिसके लिए उम्मीदवारों के नामांकन 17 और 18 अप्रैल को किया जाना है. जिला पंचायत सदस्यों का नामांकन जिला कलेक्ट्रेट तथा ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए ब्लॉक मुख्यालयों पर नामांकन होगा.
19 और 20 अप्रैल को होगी पत्रों की जांच
कुशीनगर में जिला पंचायत सदस्य पद के 61 पदों पर नामांकन कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम न्यायिक, एसडीएम सदर और एएसडीएम पडरौना के न्यायालय में शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक होगा. नामांकन प्रक्रिया 18 अप्रैल रविवार को भी सुबह 8 से शाम 5 बजे तक किया जाएगा. नामांकन पत्रों की जांच 19 और 20 अप्रैल को प्रातः 8 से कार्य समाप्ति तक की जाएगी. 21 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी उम्मीदवारी वापस ले सकेंगे. 21 अप्रैल को ही दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे.
ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए संबंधित ब्लॉक मुख्यालय पर नामांकन होगा. इस बार के पंचायत चुनाव में 2502064 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जो जिले में कुल जिला पंचायत सदस्य के 61 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1517 पद, ग्राम प्रधान के 1003 पद और ग्राम पंचायत सदस्य के 12997 पदों के लिए चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिले में 1523 मतदान केंद्र, जिसमें 4131 बूथ बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- रियाद से लखनऊ आ रहे स्पाइसजेट के विमान में आई खराबी, जैदान में हुई इमरजेंसी लैंडिग
29 अप्रैल को होगा मतदान, 2 मई को मतगणना
जिले में पंचायत चुनाव चौथे चरण में तय है, जो 29 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगा. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अर्थात मतगणना 2 मई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी.
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन कलेक्ट्रेट स्थित न्यायालयों में कुछ इस प्रकार किए गए हैं. एसडीएम न्यायालय में बिशनपुरा खड्डा और नेबुआ नौरंगिया के एक से लेकर 13 वार्डों तक का नामांकन पत्र जमा होगा. एडीएम वित्त एवं राजस्व के न्यायालय में सुकरौली एवं रामकोला के वार्ड नंबर 14 से 25 तक तथा एडीएम न्यायिक के न्यायालय में मोतीचक हाटा कसया के साथ फाजिलनगर के वार्ड नंबर 26 से लेकर 38 तक नामांकन होगा. इसके बगल में स्थित एएसडीएम के न्यायालय में तमकुही से हो रही और पडरौना के 39 से लेकर 61 तक के वादों के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. इसके लिए न्यायालयों के बाहर बैरिकेडिंग की गई है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. साथ ही कोरोना गाइडलाइंस पालन करने पर भी विशेष जोर दिया गया है.