कुशीनगरः यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल रोकने के प्रशासनिक दावे के बीच जिले में नकल कराने का मामला सामने आया है. जिले के पूर्वांचल किसान इंटर कालेज बनाए गए परीक्षा केन्द्र से कुछ दूर तीन लोग बोर्ड परीक्षा की कॉपियां लिखते हुए पकड़े गये. एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि, इस मामले में चार आरोपियों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिले के बिहार सीमा के नजदीक मानकों का उल्लंघन कर परीक्षा केन्द्र बनाए गए है. पूर्वांचल किसान इंटर कालेज पर नकल कराने का बड़ा मामला सामने आया है. कॉलेज में चल रही परीक्षा से जुड़ी कॉपियों को पुलिस ने दो किमी दूर ग्रामीणों की सूचना पर पकड़ा. विद्यालय से जुड़े दो अध्यापक और दो अन्य लोग प्रश्न पत्र को साल्व करने में जुटे थे.
सॉल्वरों के साथ कॉपियों पकड़ने वाले ग्रामीण सुनील पाण्डेय ने बताया कि, कॉपी पहले दिन से ही बाहर लिखी जा रही हैं. वहीं कॉलेज में परीक्षा केंद्र प्रभारी राम नारायण यादव के मुताबिक, कॉपी और पेपर का पूरा स्टॉक सही है. पकड़े गए लोगों में से दो कॉलेज के ही अध्यापक हैं.
गोपनीय सूचना पर पटहेरवा थानाध्यक्ष ने टीम के साथ तत्काल कार्रवाई की. रंगे हाथ चार में से तीन लोगों को लिखी गई कॉपियों के साथ पकड़ा गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.
विनोद कुमार मिश्र, एसपी