ETV Bharat / state

प्रेमिका के परिजनों ने की थी प्रेमी की हत्या, पहचान छुपाने के लिए जलाया था शव - कुशीनगर में युवक का अधजला शव

कुशीनगर जिले में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या की थी और पहचान छुपाने के लिए शव को जलाया था.

etv bharat
कसया थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 10:14 PM IST

कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र में 27 नवंबर को अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक, युवक नूर असलम(22) की प्रेमिका के पिता, चाचा और एक सहयोगी ने मिलकर हत्या कर दी और शव को जला दिया था. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह ने बताया कि कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक नूर असलम की हत्या कर उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया था. नूर असलम का कलामुद्दीन की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते लड़की के पिता कलमाद्दीन ने अपने भाई समसुद्दीन और एक साथी सरफुद्दीन की मदद से नूर असलम की हत्या कर दी थी. सरफुद्दीन को इस काम के लिए 50 हजार रुपये दिए गए थे. वहीं, मृतक की पहचान छिपाने के लिए तीनों में मिलकर शव को जलाया था. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी को हत्या में प्रयोग किए गए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि कसया थाना क्षेत्र के जिगना के पास 27 नवंबर को युवक का अधजला शव मिला था. शव को आवारा कुत्तों द्वारा नोचते हुए देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. मृतक की पहचान कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सखवनिया बुजुर्ग के रहने वाले नूर असलम के रूप में हुई थी. इसके बाद परिजनों की तहरीर में बाहर किसी से विवाद दिखाया गया था. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की, तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा सामने आया.

पढ़ेंः मथुरा में दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग की हत्या

कुशीनगर: कसया थाना क्षेत्र में 27 नवंबर को अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक, युवक नूर असलम(22) की प्रेमिका के पिता, चाचा और एक सहयोगी ने मिलकर हत्या कर दी और शव को जला दिया था. पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी.

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह ने बताया कि कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक नूर असलम की हत्या कर उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया था. नूर असलम का कलामुद्दीन की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते लड़की के पिता कलमाद्दीन ने अपने भाई समसुद्दीन और एक साथी सरफुद्दीन की मदद से नूर असलम की हत्या कर दी थी. सरफुद्दीन को इस काम के लिए 50 हजार रुपये दिए गए थे. वहीं, मृतक की पहचान छिपाने के लिए तीनों में मिलकर शव को जलाया था. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी को हत्या में प्रयोग किए गए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि कसया थाना क्षेत्र के जिगना के पास 27 नवंबर को युवक का अधजला शव मिला था. शव को आवारा कुत्तों द्वारा नोचते हुए देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. मृतक की पहचान कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सखवनिया बुजुर्ग के रहने वाले नूर असलम के रूप में हुई थी. इसके बाद परिजनों की तहरीर में बाहर किसी से विवाद दिखाया गया था. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की, तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा सामने आया.

पढ़ेंः मथुरा में दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से काटकर बुजुर्ग की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.