ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ दावत पर निकला युवक का अपहरण, 20 लाख की फिरौती की मांग - ransom of 20 lakh rupees

कुशीनगर में एक युवक का अपहरण करने और 20 लाख रुपये फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जाता है कि युवक दोस्तों के साथ दावत खाने गया हुआ था.

युवक का अपहरण.
युवक का अपहरण.
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:46 PM IST

कुशीनगर: जिले के हाटा नगर के इंदिरानगर वार्ड के एक युवक का गुरुवार की रात अपहरण करने और 20 लाख रुपये फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि युवक दोस्तों के साथ दावत खाने के लिए निकला था.

हाटानगर के वार्ड नंबर 25 इंदिरा नगर निवासी नारद गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका लड़का गोरखपुर में एक पैरामेडिकल कॉलेज से पैथोलॉजी की पढ़ाई कर रहा है. लॉकडाउन के कारण इस समय घर पर ही रहता था. गुरुवार को शाम उनके घर पर दो मोटरसाइकिल से तीन लोग आए और कहा कि कप्तानगंज चौराहे के पास शारदा हास्पिटल के बगल में दावत पर चलना है. संदीप ने अपनी बहन को बताया कि अजीत के वहां दावत‌ है. रात में करीब 9 बजे पिता के मोबाइल पर फोन आया कि आपके लड़के का अपहरण हो गया है. बीस लाख रुपये भेजवा दो.

इसे भी पढ़ें- चाकू की नोक पर नाबालिग के साथ 7 लोगों ने किया दुष्कर्म

पुलिस ने नारद गुप्ता की तहरीर के आधार पर एक नामजद अजीत उर्फ भट्ठू और दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा अपराध सं 260/21धारा 364ए आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया है. नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले तहरीर पर एक नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार टीमें लगाई गईं हैं. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

कुशीनगर: जिले के हाटा नगर के इंदिरानगर वार्ड के एक युवक का गुरुवार की रात अपहरण करने और 20 लाख रुपये फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि युवक दोस्तों के साथ दावत खाने के लिए निकला था.

हाटानगर के वार्ड नंबर 25 इंदिरा नगर निवासी नारद गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसका लड़का गोरखपुर में एक पैरामेडिकल कॉलेज से पैथोलॉजी की पढ़ाई कर रहा है. लॉकडाउन के कारण इस समय घर पर ही रहता था. गुरुवार को शाम उनके घर पर दो मोटरसाइकिल से तीन लोग आए और कहा कि कप्तानगंज चौराहे के पास शारदा हास्पिटल के बगल में दावत पर चलना है. संदीप ने अपनी बहन को बताया कि अजीत के वहां दावत‌ है. रात में करीब 9 बजे पिता के मोबाइल पर फोन आया कि आपके लड़के का अपहरण हो गया है. बीस लाख रुपये भेजवा दो.

इसे भी पढ़ें- चाकू की नोक पर नाबालिग के साथ 7 लोगों ने किया दुष्कर्म

पुलिस ने नारद गुप्ता की तहरीर के आधार पर एक नामजद अजीत उर्फ भट्ठू और दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा अपराध सं 260/21धारा 364ए आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया है. नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले तहरीर पर एक नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार टीमें लगाई गईं हैं. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.