कुशीनगर: तमकुहीराज नगर में बुधवार को एसबीआई एटीएम (SBI ATM in kushinagar) को गैस कटर से काटकर उसमें रखे लाखों रुपये चोर चुरा ले गए. इसके अलावा चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया है. वहीं, इस घटना से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पुलिस चौकी महज एक किलोमीटर की दूरी पर है इसके बाद भी एटीएम में चोरी हो गई.
तमकुहीराज कस्बे के यशोदा नगर में बुधवार देर रात को चोर एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर कैश बॉक्स और सीसीटीवी का डीवीआर चुरा ले गए. सूत्रों के मुताबिक एटीएम से लगभग 21 लाख 54 की चोरी बतायी जा रही है. हालांकि इस मामले पर जिम्मेदार अभी कुछ कहने से कतरा रहे हैं. वहीं, इस मामले का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर एटीएम में चोरी की खबर चलने के बाद तमकुहीराज पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
मामले की सूचना मिलने के बाद सीओ तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा और एडिशनल रितेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पास के एक निजी अस्पताल के सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला. लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा.
इस संबंध में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. इसका खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की जा रही है. एटीएम से कितने पैसे चोरी हुई हैं, यह बैंक अधिकारियों से बात होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
वहीं, तमकुहीराज इलाके के व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह पटेल का कहना है कि आपराधियों पर नकेल कसने के लिए तमकुहीराज थाने को स्थापित किया गया. पुलिस इलाके के आपराधियों के आगे बौनी साबित हो रही है क्योंकि थाना बनने के बाद लगता है कि और भी अपराध बढ़ गए हैं. स्थानीय पुलिस आम लोगों को परेशान कर रही और दुकानदारों को धमका रही.
यह भी पढ़ें: कुशीनगर में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, भाभी से एकतरफा मोहब्बत में गई जान