ETV Bharat / state

कुशीनगर: तेज रफ्तार कार ने किशोरों को रौंदा, दोनों की मौत - कुशीनगर कार की टक्कर से दो बच्चों की मौत

कुशीनगर में सड़क पार कर रहे दो किशोरों को कार ने रौंद दिया. दुर्घटना में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

कुशीनगर सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत
कुशीनगर सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 7:02 PM IST

कुशीनगर: जनपद के नगरपालिका क्षेत्र स्थित गौरी बाजार के पास गुरुवार को सड़क पार कर रहे दो किशोरों को कार ने रौंद दिया. दुर्घटना में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. दोनों किशोर एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार को कब्जे में ले लिया.


जानकारी के मुताबिक, जिले के हाटा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या दस अंबेडकरनगर के निवासी विपिन कुमार (14) और विवेक (16) गुरुवार को अपने किसी रिश्तेदार के घर परागपुर मोहल्ले में गए थे. जो कि हाटा से गौरी बाजार जाने वाली मार्ग पर स्थित है. वह मोहल्ले के सामने ही सड़क पार कर रहे थे. उसी समय गौरी बाजार की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद दिया. घटना के बाद कार सड़क के किनारे खड़ी हो गई. यह देख लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां दोनों किशोर लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े हुए थे. उनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे की सांस चल रही थी. लोगों ने आनन-फानन मे घायल किशोर को हाटा सीएचसी भेजवाया. वहां उसकी हालत चिंताजनक देख डॉक्टर ने तुरंत मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, लेकिन गोरखपुर पहुंचने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-सवारियों से भरे ऑटो में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 2 की मौत 7 घायल



पुलिस दोनों किशोरों के शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. वहीं, चालक मौके से ही फरार हो गया. हाटा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

कुशीनगर: जनपद के नगरपालिका क्षेत्र स्थित गौरी बाजार के पास गुरुवार को सड़क पार कर रहे दो किशोरों को कार ने रौंद दिया. दुर्घटना में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. दोनों किशोर एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार को कब्जे में ले लिया.


जानकारी के मुताबिक, जिले के हाटा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या दस अंबेडकरनगर के निवासी विपिन कुमार (14) और विवेक (16) गुरुवार को अपने किसी रिश्तेदार के घर परागपुर मोहल्ले में गए थे. जो कि हाटा से गौरी बाजार जाने वाली मार्ग पर स्थित है. वह मोहल्ले के सामने ही सड़क पार कर रहे थे. उसी समय गौरी बाजार की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद दिया. घटना के बाद कार सड़क के किनारे खड़ी हो गई. यह देख लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां दोनों किशोर लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े हुए थे. उनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे की सांस चल रही थी. लोगों ने आनन-फानन मे घायल किशोर को हाटा सीएचसी भेजवाया. वहां उसकी हालत चिंताजनक देख डॉक्टर ने तुरंत मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, लेकिन गोरखपुर पहुंचने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें-सवारियों से भरे ऑटो में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 2 की मौत 7 घायल



पुलिस दोनों किशोरों के शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है. वहीं, चालक मौके से ही फरार हो गया. हाटा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.