कुशीनगर : जिले के हाटा कोतवली क्षेत्र की पिपरैचा कुटी स्थित महर्षि बाल्मीकि इंटरमीडिएट कॉलेज में बुधवार को हुई 12 वीं के छात्र की पिटाई का मामला तूल पकड़ रहा है. गुरुवार सुबह कॉलेज के छात्रों और ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में भी तोड़फोड़ की.
गुरुवार सुबह पिपरैचा कुटी स्थित महर्षि बाल्मीकि इंटरमीडिएट कॉलेज में छात्रों और ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने जमकर हंगामा किया. 12वीं के छात्र की पिटाई के विरोध में ग्रामीणों ने कॉलेज में रखे फर्नीचर, गमले तथा अलमारी भी तोड़ डाले. उग्र छात्रों ने करीब 2 घंटे हाटा पिपराइच मार्ग को जाम कर रखा. विरोध को देखते हुए घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर धुस में रहने वाली आशा देवी ने कोतवाली में महर्षि बाल्मीकि इंटरमीडिएट कॉलेज के एक टीचर के खिलाफ शिकायत दी थी. शिकायत में उन्होंने शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया था. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि टीचर ने आशा देवी के बेटे मिथिलेश चौहान को लंच के दौरान बेवजह पीट दिया. जब मिथिलेश ने मारने की वजह पूछी तो शिक्षक आगबबूला हो गए और उसे घसीटते हुए स्कूल के बाहर रोड पर लाए. आरोप है कि इसके बाद स्कूल के प्रिसिंपल और अन्य शिक्षकों ने भी मिथिलेश को पीटा. आशा देवी का आरोप है कि शिक्षक ने गले में बंधी टाई से गला दबाने का प्रयास किया.
बाद में टीचर ने मिथिलेश की बहन को पिटाई का कारण बताया. शिक्षक मिथिलेश के लंबे बाल रखने से नाराज थे. उन्होंने उसे बाल कटवाने की हिदायत दी थी. दूसरी ओर, शिक्षकों ने भी मिथिलेश के खिलाफ तहरीर दी है, जिसमें उस पर लड़कियों पर छींटाकशी करने का आरोप लगाया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह ने बताया कि महर्षि बाल्मीकि इंटरमीडिएट कॉलेज पिपरैचा कुटी के कुछ शिक्षकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है, जिसमें बच्चों को मारने-पीटने का आरोप लगाया गया है. इस आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में कटप्पा घायल, दो साथियों सहित गिरफ्तार