कुशीनगर: जिले के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के रामपुर पट्टी के पास शुक्रवार सुबह जीपीएस लगा एक पक्षी गिरा मिला. ग्रामीणों ने जाल में उसे फंसाने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया. वहीं पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके से उसे बरामद कर छानबीन शुरू कर दी है.
ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गिद्ध की तरह दिखने वाले इस पक्षी के दोनों पंख में C-3 टैग और जीपीएस लगा मिला है. रामपुर पट्टी गांव के निकट सुबह एक खेत मे गिरे इस पक्षी को देखने के लिए भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने पहले एक जाल में फंसाकर उसे सुरक्षित किया और उसके बाद पुलिस और वन विभाग को सूचित किया.
ये भी पढ़ें- जानें, आज ही क्यों मनाया जाता है पंचायती राज दिवस
कुछ देर बाद ही पहुंची वन विभाग की टीम ने पक्षी को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दिया है, फिलहाल संदिग्ध पक्षी को क्षेत्रीय वन कार्यालय सरगटीया करनपट्टी में लाकर रखा गया है. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने इस सम्बन्ध में बताया कि पक्षी के ऊपर जीपीएस और टैग लगा मिला है, कैमरा लगे होने की बात गलत थी. वन विभाग की टीम ने उसे अपने कब्जे में लेकर आवश्यक पड़ताल सम्बन्धी कार्रवाई शुरू कर दी है.