कुशीनगर: एसडीएम कप्तानगंज कल्पना जायसवाल ने गुरुवार को रामकोला सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गड़बड़ियों के मद्देनजर कई के खिलाफ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया. एमओआईसी समेत सभी को चेतावनी दी कि भविष्य में दुबारा ग़लती मिली तो कड़ी कार्रवाई तय है.
हालांकि निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सफाई, मरीजों की दवाओं, वैक्सीनेशन एवं स्वास्थ्य विभाग सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया. कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश देते हुए वैक्सिनेशन टीम में एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला जिसके बाद एम.ओ.आई.सी. को उक्त कर्मचारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया.
तहसील कप्तानगंज की उपजिलाधिकारी कल्पना जायसवाल रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंची. अस्पताल के वार्ड रूम, कोल्ड चैन, ऑब्जर्वर रूम, इमरजेंसी वार्ड, शौचालय, बाथरूम सहित स्वास्थ्य केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया. एसडीएम कप्तानगंज ने मरीजों से भी सीएचसी पर मिलने वाले उपचार के बारे में सवाल जवाब किए.
इसे भी पढ़ें-पल-पल मौत की ओर बढ़ रहा मासूम, गरीब मां और पिता लाचार...
ओमीक्रोन वेरिएंट से निपटने के लिए सभी तैयारियों से लैश होने का निर्देश दिया. सीएचसी में बनाए गए वार्ड में बेडों की पर्याप्त संख्या और साफ सफाई के बारे में भी जानकारी लिया. इसी दौरान वैक्सिनेशन टीम का एक कर्मचारी बिना किसी सूचना का अनुपस्थिति मिला, जिसपर उपजिलाधिकारी ने सीएचसी प्रभारी को उक्त कर्मचारी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी आनन्द गुप्ता, लेखपाल मारकंडे गुप्ता सहित स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध रहे.