कुशीनगर: जनपद में उदित नारायण महाविद्यालय पड़रौना (Udit Narayan Mahavidyalaya Padrauna) से जुड़े छात्रनेताओं नें छात्रसंघ चुनाव के बहाली के लिए सदर विधायक को ज्ञापन दिया है. छात्रसंघ चुनाव न होने से छात्रों की समस्याओ और उनके अधिकारों को दरकिनार करने की बात सदर विधायक के सामने रखते हुए छात्रों नें पहल करने की मांग की. छात्रों ने इस संबंध में विधायक को ज्ञापन सौंपा.
छात्रसंघ चुनाव की बहाली के लिए पड़रौना सदर विधायक मनीष जायसवाल से उदित नरायण महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने मुलाकत कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान छात्र नेता अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा की महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव न होने के कारण फीस में तेजी से वृद्धि हो रही है, कक्षाएं नियमित रूप से नहीं चल रही हैं, इन सारी समस्याओं के लिए छात्र संघ सदैव संघर्ष करते हैं लेकिन पिछले 4 सालों से छात्र संघ चुनाव स्थागित हैं जो लोकतंत्र की हत्या ही हैं.
यह भी पढ़ें- शादी की जिद पर अड़ी प्रेमिका ने प्रेमी के दरवाजे पर डाला डेरा, प्रेमी फरार
वहीं, छात्रों का ज्ञापन लेते हुए पड़रौना विधायक मनीष जायसवाल नें कहा कि वह शनिवार को महाविद्यालय के पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी और प्रबंधक पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह से बातकर छात्र संघ बहाली के लिए उनके समक्ष विषय को पूरे दमदारी के साथ रखेंगे. ज्ञापन देने में छात्र नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, धवन जायसवाल, सैफ अंसारी, विकाश यादव, राज गुप्ता, फहद,रोहन, अमित सिंह, धनंजय मौर्य, संदीप पांडेय, मनदीप, पवन श्रीवास्तव आदि छात्र नेता मौजूद थे.