कुशीनगर : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी क्रम में प्रगतिशील समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव कुशीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा को झूठों की पार्टी करार दिया.
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट को कुरान की आयतों पर निर्णय करने का अधिकार नहीं: जमीयत
भाजपा को आड़े हाथों लिया
प्रगतिशील समाज वादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में प्रचार तेज कर दिया है. इसी क्रम में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव कसया थानाक्षेत्र के बाड़ी पुल चौराहे पर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवपाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोला. कहा कि भारतीय जनता पार्टी इतनी झूठी पार्टी कोई और नहीं है. राम राज्य में कोई झुठ नहीं बोलता. कोई अत्याचार नहीं करता. लेकिन भारतीय जनता पार्टी इन सबके विपरीत काम करती है.
संतोष यादव विधानसभा प्रत्याशी घोषित
शिवपाल यादव ने कहा कि संतोष यादव जो जिला प्रभारी है, वह उन्हें अभी से पार्टी की ओर से कुशीनगर विधानसभा के लिए प्रत्याशी घोषित करते हैं. कहा कि योगी जी कुशीनगर से गैस बॉटलिंग प्लांट गोरखपुर उठा ले गए. ये कैसे मुख्यमंत्री हैं. उन्हें सोचना चाहिए कि वह केवल गोरखपुर ही नहीं पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. सभा की अध्यक्षता खालिद खान ने की. कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.