कुशीनगर : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने कुशीनगर पहुंचे. मंच पर पहुंचते ही उन्होंने लोगों का मूड पूछा और फिर सम्बोधन की शुरुवात के साथ ही चौकीदार चोर है का नारा बुलन्द करवाया. इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहा बोला '56 इंच की छाती है, सात दिन बाकी हैं'
राफेल पर विपक्ष को घेरा
- मथौली बाजार में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
- कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह के समर्थन मे जनसभा करने पहुंचे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर जमकर हल्ला बोला.
- न्याय योजना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने पता लगाया है, सरकारी विभागों में 22 लाख नौकरियां खाली हैं.
- राहुल ने पूरे विस्तार से योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि सरकार बनने के साथ ही एक साल के अन्दर 22 लाख नौकरियों को हम आपके हवाले कर देंगे.
- राफेल घोटाले की बात रखते हुए उन्होंने बताया कि मोदी जी ने 45 हजार करोड़ रुपये अम्बानी के खाते में डाल दिए. लेकिन किसी गरीब के खाते में 15 लाख अभी तक नही आए.
- देश की अर्थव्यवस्था का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें डीजल है, सरकार आने पर मैं यूं चाभी घुमाउंगा और सारी व्यवस्था चालू हो जाएगा.
- राहुल ने प्रत्याशी आरपीएन सिंह को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप जिताकर भेजें मैं इन्हें मंत्री बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दूंगा.