कुशीनगर: जिला अस्पताल परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम किए जाने के तय समय से दो घण्टे बीत जाने के बाद भी बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हुआ. जब सोमवार की देर शाम तक कोई डॉक्टर नहीं आया तो पोस्टमार्टम हाउस में पड़ी तीन डेड बॉडी के साथ आए परिजनों में हलचल मचने लगी.
बता दें कि 24 घण्टे में जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी और ठण्ड की चपेट में आए एक अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी 72 घण्टे से पोस्टमार्टम हाउस में पड़ी थी.
जानिए पीड़ितों ने क्या बताया
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के रुध्वलिया गांव से आए पीड़ित पारस यादव ने बताया कि रविवार की रात 12 बजे हम लोग घायलों को लेकर आए, लेकिन यहां लाते समय उसकी मौत हो गई. तब से हम लोग ठण्ड में यहां पर हैं. पोस्टमार्टम कब होगा कुछ पता नहीं चल रहा है. बता रहे हैं कि डॉक्टर ही नहीं आए हैं. सोमवार की सुबह एक दुर्घटना में मौत के मुंह में समा चुके बेटे की डेड बॉडी की प्रतीक्षा में बैठे उनके पिता मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि सुबह 9 बजे डेड बॉडी आ गयी थी. तभी से यहीं हैं हम लोग, लेकिन पोस्टमॉर्टम कब होगा ये पता नहीं चल रहा है.
जानें डॉक्टर ने क्या कहा
लोगों की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची ईटीवी भारत की टीम शाम 5 बजे के आसपास जब लौटने को थी, तब पहुंचे डॉक्टर मुन्ना गौंड. उनसे जब देरी का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ड्यूटी खत्म होने के बाद निकलते समय गाड़ी खराब हो गयी थी. इस कारण देर हुई.