ETV Bharat / state

कुशीनगर: डॉक्टर की लापरवाही से समय से नहीं हो रहा शवों का पोस्टमार्टम - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पोस्टमार्टम हाउस में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण शवों का पोस्टमार्टम समय से नहीं हो पा रहा है. डॉक्टरों की लापरवाही और सही समय से न आने की वजह से मृतकों के परिजनों को घंटों इंतजार करना पड़ता है.

etv bharat
समय से नहीं हो रहा शवों का पोस्टमार्टम.
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 8:27 AM IST

कुशीनगर: जिला अस्पताल परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम किए जाने के तय समय से दो घण्टे बीत जाने के बाद भी बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हुआ. जब सोमवार की देर शाम तक कोई डॉक्टर नहीं आया तो पोस्टमार्टम हाउस में पड़ी तीन डेड बॉडी के साथ आए परिजनों में हलचल मचने लगी.

बता दें कि 24 घण्टे में जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी और ठण्ड की चपेट में आए एक अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी 72 घण्टे से पोस्टमार्टम हाउस में पड़ी थी.

समय से नहीं हो रहा शवों का पोस्टमार्टम.

जानिए पीड़ितों ने क्या बताया

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के रुध्वलिया गांव से आए पीड़ित पारस यादव ने बताया कि रविवार की रात 12 बजे हम लोग घायलों को लेकर आए, लेकिन यहां लाते समय उसकी मौत हो गई. तब से हम लोग ठण्ड में यहां पर हैं. पोस्टमार्टम कब होगा कुछ पता नहीं चल रहा है. बता रहे हैं कि डॉक्टर ही नहीं आए हैं. सोमवार की सुबह एक दुर्घटना में मौत के मुंह में समा चुके बेटे की डेड बॉडी की प्रतीक्षा में बैठे उनके पिता मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि सुबह 9 बजे डेड बॉडी आ गयी थी. तभी से यहीं हैं हम लोग, लेकिन पोस्टमॉर्टम कब होगा ये पता नहीं चल रहा है.

जानें डॉक्टर ने क्या कहा

लोगों की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची ईटीवी भारत की टीम शाम 5 बजे के आसपास जब लौटने को थी, तब पहुंचे डॉक्टर मुन्ना गौंड. उनसे जब देरी का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ड्यूटी खत्म होने के बाद निकलते समय गाड़ी खराब हो गयी थी. इस कारण देर हुई.

कुशीनगर: जिला अस्पताल परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम किए जाने के तय समय से दो घण्टे बीत जाने के बाद भी बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हुआ. जब सोमवार की देर शाम तक कोई डॉक्टर नहीं आया तो पोस्टमार्टम हाउस में पड़ी तीन डेड बॉडी के साथ आए परिजनों में हलचल मचने लगी.

बता दें कि 24 घण्टे में जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी और ठण्ड की चपेट में आए एक अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी 72 घण्टे से पोस्टमार्टम हाउस में पड़ी थी.

समय से नहीं हो रहा शवों का पोस्टमार्टम.

जानिए पीड़ितों ने क्या बताया

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के रुध्वलिया गांव से आए पीड़ित पारस यादव ने बताया कि रविवार की रात 12 बजे हम लोग घायलों को लेकर आए, लेकिन यहां लाते समय उसकी मौत हो गई. तब से हम लोग ठण्ड में यहां पर हैं. पोस्टमार्टम कब होगा कुछ पता नहीं चल रहा है. बता रहे हैं कि डॉक्टर ही नहीं आए हैं. सोमवार की सुबह एक दुर्घटना में मौत के मुंह में समा चुके बेटे की डेड बॉडी की प्रतीक्षा में बैठे उनके पिता मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि सुबह 9 बजे डेड बॉडी आ गयी थी. तभी से यहीं हैं हम लोग, लेकिन पोस्टमॉर्टम कब होगा ये पता नहीं चल रहा है.

जानें डॉक्टर ने क्या कहा

लोगों की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची ईटीवी भारत की टीम शाम 5 बजे के आसपास जब लौटने को थी, तब पहुंचे डॉक्टर मुन्ना गौंड. उनसे जब देरी का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ड्यूटी खत्म होने के बाद निकलते समय गाड़ी खराब हो गयी थी. इस कारण देर हुई.

Intro:Opening P2C

पिछले चौबीस घण्टे में कुशीनगर जिले में अलग अलग हुए दुर्घटना क्रम में मृत हुए तीन और एक ठण्ड से मरे लावारिश व्यक्ति यानी कुल चार डेड बॉडी का आज देर शाम तक पोस्टमार्टम सम्भव नही हो सका था, जब पीएम करने के लिए डॉक्टर नही आए तो परेशान परिजनों ने ईटीवी भारत को इसकी सूचना दी और फिर मौके पर हमारे खबर बनाने के बीच पहुँचे डॉक्टर मुन्ना गौंड ने गाड़ी खराब होने का अपना बहाना कैमरे पर बता दिया


Body:vo कुशीनगर जिला अस्पताल परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस पर पीएम किए जाने के तय समय से दो घण्टे बीत जाने के बाद आज सोमवार की देर शाम तक जब कोई डॉक्टर नही आया तो पीएम हाउस में पड़े तीन डेड बॉडी के साथ आए परिजनों में हलचल मची

बता दें कि पिछले चौबीस घण्टे में जिले में अलग अलग जगहों पर हुए दुर्घटना में तीन लोगों का देहान्त हो गया था और ठण्ड की चपेट में आए एक अज्ञात व्यक्ति की डेड बॉडी पिछले 72 घण्टे से पोस्टमार्टम हाउस में पड़ी थी

जिले में पड़ रहे भीषण ठण्ड के बावजूद पीएम हाउस पर तीनों डेड बॉडी को ले जाने के लिए लोगों का बड़ा जमावड़ा था, लोग परेशान थे कि कब पीएम होगा और उसके बाद कब अंतिम संस्कार किया जाएगा

तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के रुध्वलिया गाँव से आये एक पीड़ित पारस यादव ने बताया कि रविवार की रात 12 बजे हमलोग घायल को लेकर आए लेकिन यहां आते आते उसका मौत हो गया, तभी से हमलोग ठण्ड के बाद भी यहाँ हैं, पीएम कब होगा कुछ पता नही चल रहा है, बता रहे हैं कि डॉक्टर ही नही आए
बाइट - पारस यादव, पीड़ित परिजन

सोमवार की सुबह एक दुर्घटना में मौत के मुँह में समा चुके बेटे की डेड बॉडी की प्रतीक्षा में बैठे उनके पिता मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि सुबह 9 बजे डेड बॉडी आ गयी थी, तभी से यहीं हैं हमलोग लेकिन कब पोस्टमार्टम होगा ये पता नही चल रहा है
बाइट - मधुसूदन प्रसाद, पीड़ित पिता

लोगों की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुँची हमारी टीम पाँच बजे के आसपास जब लौटने को थी तब पहुँचे डॉक्टर मुन्ना गौंड से जब देरी का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डयूटी खत्म होने के बाद निकलने के समय गाड़ी खराब हो गयी थी, इस कारण देरी हुई
बाइट - डा. मुन्ना गौंड, पीएम करने आए डॉक्टर


Conclusion:vo पोस्टमार्टम हाउस पर ऐसा दृश्य अक्सर ही दिखता है जब आमलोगों की पीड़ा की चिन्ता किए बगैर पोस्टमार्टम कार्य मे नियुक्त डॉक्टर अपने समय से नही आते, डयूटी लगवाने के खेल के कारण नजदीक के चिकित्सकों को इस कार्य से दूर रखा जाता है और दूर सीएचसी से आने वाले डॉक्टरों के आने में अक्सर विलम्ब भी होता है और परेशानी उठानी पड़ती है मृतकों के परिजनों को

End P2C

सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
9984001450
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.