कुशीनगर: रविवार को जिला मुख्यालय पडरौना के एक कब्रगाह से खुदाई कर 6 दिन पहले दफनाए गए एक युवक के शव को निकाले जाने के बाद मामला सुर्खियों में बना हुआ है. युवक के पिता द्वारा हत्या किए जाने का शक जताए जाने के बाद निकाले गए शव का कागजी गड़बड़ी के कारण सोमवार की शाम पोस्टमार्टम हो सका.
बता दें कि बीते 26 तारीख को कुशीनगर जिले के जिला अस्पताल पर रहस्यमय परिस्थिति में लाए गए एक युवक की मेडिकल कॉलेज ले जाते समय मौत हो गयी थी.
क्या है पूरा मामला
परौना शहर के लाजपत नगर वार्ड के निवासी मृत युवक राज मंसूरी के पिता सलीम मंसूरी द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर के मुताबिक बीते 26 अगस्त को गम्भीर रुप से घायल अवस्था में उसके बेटे को उसके एक दोस्त द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था.
ये भी पढ़ें: कुशीनगर: रहस्य बनती जा रही है मुसहरों की मौत
सूचना पर जब वो वहां पहुंचा तो उसके बेटे की सिर्फ चिल्लाने की आवाज ही निकल पा रही थी, डॉक्टरों द्वारा मेडिकल कालेज रेफर किया गया, लेकिन उसे लेकर परिजन कुछ आगे बढ़े ही थे कि उसकी मौत हो गयी. मृतक युवक के पिता सलीम मंसूरी ने सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मीडिया से बात करते हुए बताया कि बेटे की मौत देखकर मैं बेसुध हो गया था.
ये भी पढ़ें: कुशीनगर: अधिकारियों की सांठगांठ से अमीरों को मिला जमीन का पट्टा, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
कुछ लोगों के कहने पर मैंने बेटे को उसे मिट्टी दे दिया, लेकिन बाद में जब उसका मोबाइल मिला, तब हत्या की आशंका हुई और पुलिस को सूचना दी गयी.
-सलीम मंसूरी, मृतक के पिता
सलीम ने अपने बेटे की हत्या के पीछे उसके प्रेम-प्रसंग का कारण होने का शक जताया है.
युवक के पिता की सूचना के मुताबिक जिलाधिकारी के निर्देश प्राप्त कर एसडीएम पडरौना की देखरेख में कब्र की खुदाई कराई गयी. उसका आज पोस्टमार्टम भी चल रहा है. रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
- नितेश प्रताप सिंह, सीओ सदर