कुशीनगर. जनपद में जहरीली टॉफी खाने से हुई 4 मासूमों की मौत के मामले में गुरुवार को राजनीतिक दलों का जमावड़ा लगा रहा. इस दौरान नेताओं ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात और उन्हें सांत्वना भी दी. यही नहीं, सरकार से हर संभव मदद और दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग का आश्वासन भी दिया.
कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और तमकुहीराज के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लु परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस के लोग उनके साथ हैं. घटना की विस्तृत जानकारी कांग्रेसियों ने ली और जिला प्रशासन से पीड़ितों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. बृहस्पतिवार को सपा नेताओं के दल ने भी पीड़ितों से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें- जहरीली टॉफी खिलाकर 4 मासूम बच्चों को उतारा मौत के घाट, सपा प्रतिनिधिमंडल ने की परिजनों से मुलाकात
वहीं, इस दौरान सपा नेता कलामुद्दीन, आशिक अली, अमेरिकन खरवार, जावेद आलम, असलम जावेद, मुस्ताक अंसारी, जितेन्द्र कुशवाहा, साहबलाल कुशवाहा, विश्वजीत कुमार विरजू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप