कुशीनगर: जिले में बीते छह अगस्त को असलहाधारी बदमाशों ने रामकोला क्षेत्र में लूट के इरादे से व्यवसायी को गोली मार दी थी. घायल व्यापारी की गोरखपुर में सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. व्यापारी को पेट में दो गोली व पैर में एक गोली लगी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है.
रामकोला थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि असफल लूट की इस घटनाक्रम में थाना रामकोला में मुअसं 199/2020 धारा 394/302 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया था. दिनदहाड़े हुए इस घटना में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा तत्काल टीम गठित कर घटना के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये थे और वो स्वयं इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे थे.
मुखबिर के माध्यम से हुआ खुलासा
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद की स्वाट व थाना रामकोला की संयुक्त टीम द्वारा लगातार प्रयास के बाद मुखबिर की सूचना पर विशुनपुरा तिराहा थाना क्षेत्र रामकोला के पास उपरोक्त घटना से संबंधि पकड़ियार नौगावां गांव का रहने वाला विशाल गुप्ता प्रकाश में आया था. लगातार निगाह रखने के बाद पुलिस उसे अवैध शस्त्र व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफल हो सकी. पूछताछ में उसने अपने दो सहयोगी साथियों के भी घटना में लिप्त होने की बात कबूल की है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि दस दिन पूर्व हुए इस घटनाक्रम पर पुलिस की 12 सदस्यीय टीम लगातार काम कर रही थी. एक अभियुक्त को पकड़ने में सफलता मिली है. साथ ही घटना में सहयोगी रहे दो अन्य अपराधी की पहचान हुई है. उनकी भी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.